IPO Lock-In Expiry: शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों में लिस्टेड 8 कंपनियों के शेयर्स फोकस में रहने वाले हैं. इन आठ कंपनियों के शेयर्स पर आज के सत्र में दबाव देखने को मिल सकता है. 24 मार्च 2025 को इन आठ कंपनियों में प्री-लिस्टिंग में शेयर खरीदने वाले शेयरधारकों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने रहा है. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेविव रिसर्च के मुताबिक इन आठ कंपनियों के 357 मिलियन डॉलर के वैल्यू के 20 करोड़ शेयर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है.
जिन आठ कंपनियों के शेयर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है उसमें नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, साम्ही होटल्स, ममता मशीनरी, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर्स फ्री हो गए और जिन निवेशकों ने प्री-लिस्टिंग में शेयर्स खरीदे हैं वो अब लॉक-इन पीरियड वाले शेयर्स को बेच सकेंगे और इन शेयर्स में ट्रेडिंग किया जा सकेगा. 28 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल 2025 के बीच 64 कंपनियों के 26 बिलियन डॉलर वैल्यू के शेयर्स की ट्रेडिंग हो सकेगी क्योंकि इन शेयर्स का लॉक-इन पीरियड खत्म होने जा रहा है. हालांकि सभी शेयर्स बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा प्रमोटर्स के पास है.
जिन कंपनियों के शेयर्स के लिए कॉन इन पीरियड खत्म हो रहा है उसमें क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल शामिल है जिसमें कंपनी की 6 फीसदी इक्विटी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा. सनाथन टेक्सटाइल्स के 3 मिलियन शेयर्स ट्रेडिंग के लिए उॉपलब्ध होगा. ममता मशीनरी के शेयर्स के लिए तीन महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का तीन महीने का लॉक-इन चरण आज समाप्त हो रहा है, जिसके चलते 4 मिलियन शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Concord Enviro Systems के एक मिलियन शेयर्स के लिए लॉक इन पीरियड खत्म हो रहा है. साहमी होटल्स के 34 मिलियन शेयर आज अनलॉक हो जाएंगे, क्योंकि इसकी छह महीने की लॉक-इन अवधि समाप्त हो रही है. वेस्टर्न कैरियर्स और नॉदर्न आर्क कैपिटल के शेयर्स के लिए भी लॉक इन पीरियड खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
… और भी ज्यादा अमीर बने मुकेश अंबानी, महज 120 घंटे में कमा लिए 39,311.54 करोड़ रुपये