<p>Nikita Papers IPO के लिए प्राइस बैंड ₹95 से ₹104 प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए कुल ₹67.5 करोड़ जुटाएगी। यह आईपीओ 27 मई से 29 मई तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर एनएसई (NSE ) के SME प्लेटफॉर्म ‘Emerge’ पर लिस्ट होंगे। निवेशक कम से कम 1,200 शेयर और उसके मल्टीपल में ही बोली लगा सकेंगे। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी लगभग ₹67.54 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें| </p>
Source link
IPO ALERT: Nikita Papers IPO में जाने Price Band, Allotment Status & Full Review | Paisa Live
