ISI के सीक्रेट मिशन का भंडाफोड़, निशाने पर थे एयरफोर्स बेस, 2 जासूस गिरफ्तार

ISI के सीक्रेट मिशन का भंडाफोड़, निशाने पर थे एयरफोर्स बेस, 2 जासूस गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस ने तीन महीने तक गुप्त अभियान चलाकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 2 जासूसों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 तक सावधानीपूर्वक ये ऑपरेशन चलाया गया था. इसमें कई केंद्रीय एजेंसियां भी शामिल रहीं. दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस अंसारुल मियां अंसारी और भारत में लॉजिस्टिक्स का काम करने वाले अखलाक आजम को भी गिरफ्तार किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के पास से भारतीय सशस्त्र बल से संबंधित गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं. केंद्रीय एजेंसियों को सूचना मिली थी कि आईएसआई अपने एक एजेंट को सेना के गोपनीय दस्तावेज हासिल करने के लिए दिल्ली भेजने वाली है. ये दस्तावेज दिल्ली पर हमले के लिए इस्तेमाल किए जाने थे.

पाकिस्तान के निशाने पर था दिल्ली कैंट और पालम स्थित एयर फोर्स का बेस
पालम स्थित एयर फोर्स का बेस, सीजीओ कॉम्पलेक्स और आर्मी छावनी के साथ ही दिल्ली कैंट भी पाकिस्तान के निशाने पर था. दिल्ली पुलिस की टीम ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस हमले को नाकाम करने के लिए सूचनाएं जुटानी शुरू कर दी. अंसारी को फरवरी में दिल्ली में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वो नेपाल के रास्ते वापस पाकिस्तान भागने की फिराक में था. वहीं अखलाक आजम को एक रेड के दौरान मार्च में गिरफ्तार किया गया था.

एक महीने पाकिस्तान रहकर आया था अखलाक आजम
अखलाक आजम को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट का काम सौंपा गया था. वो जून 2024 में एक महीने के लिए पाकिस्तान गया था, जहां उसने पाकिस्तानी आर्मी के कई बड़े अधिकारियों से मुलाकात की थी. इसके अलावा आईएसआई के रिक्रूटर से भी मुलाकात की थी. दिल्ली पुलिस का ये ऑपरेशन पाकिस्तानी जासूस अंसारुल मियां अंसारी और भारतीय नागरिक अखलाक आजम की गिरफ्तारी के बाद खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत… टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो की फ्लाइट, PAK एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत से किया इनकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *