राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा, “मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. यह खबर मेरे लिए दुखद है क्योंकि मेरे और उनके बीच बहुत अच्छा संबंध रहा है. मैं उन्हें पिछले 30-40 वर्षों से जानता हूं. हम एक साथ कई मामलों में शामिल रहे हैं, कभी एक-दूसरे के खिलाफ, तो कभी साथ. हमारे बीच एक विशेष प्रकार की मित्रता रही है.”
सिब्बल ने आगे कहा, “हमारे राजनीतिक विचारों में भले ही मतभेद रहे हों, लेकिन निजी स्तर पर हमारी दोस्ती बेहद मजबूत रही है. वह हमारे पारिवारिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए हैं. जब भी मुझे संसद में बोलने का समय चाहिए होता, मैं उनके कक्ष में जाकर मिलता था और उन्होंने कभी मना नहीं किया. स्वतंत्र सांसद होने के बावजूद वे मुझे अपेक्षा से अधिक समय देते थे. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.”