Jammu Kashmir Blast: राजौरी के नौशेरा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, 6 जवान घायल

Jammu Kashmir Blast: राजौरी के नौशेरा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, 6 जवान घायल


Jammu Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लैंड माइन ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 6 जवान घायल हो गए हैं. ये ब्लास्ट एलओसी नौशेरा सेक्टर के पास हुआ है.

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान जिस समय गश्त पर थे, तभी नौशेरा सेक्टर में खंबा किले के पास सुबह करीब 10.45 बजे एक सैनिक गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर चला गया था. जिसके बाद वहां पर विस्फोट हो गया.

सैनिकों की हालत स्थिर

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया, “घायलों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया था. फिलहाल सभी की हलात स्थिर बनी हुई है.” उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बाधा प्रणाली के तहत नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें हैं, जो बारिश की वजह से बह जाती हैं. इस वजह से ये दुर्घटनाएं होती हैं.

बांदीपुर में 4 जनवरी को हुआ था हादसा

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर में 4 जनवरी को  सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया था. इस हादसा में 4 सैनिकों की मौत हो गई थी,जबकि 3 अन्य घायल हो गए थे. ये दुर्घटना उस समय हुई थी, जब कूट पयेन इलाके के पास एक तीखे मोड़ पर ट्रक को मोड़ने की कोशिश करते समय चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया था. इस घटना में कई सैनिक गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.

जम्मू कश्मीर के हालत पर सेना प्रमुख ने कही थी ये बात

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर की स्थिति पर कहा, “कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम समझौता कायम है. साथ ही सेना प्रमुख ने कहा कि घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं और पाकिस्तान की तरफ आतंकी ढांचा बरकरार है. पिछले साल मारे गए 60 प्रतिशत आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के थे.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *