JEE-Advanced परीक्षा में फिर बड़ा बदलाव, अब 2023 में 12वीं पास छात्र नहीं होंगे पात्र

JEE-Advanced परीक्षा में फिर बड़ा बदलाव, अब 2023 में 12वीं पास छात्र नहीं होंगे पात्र


JEE-Advanced Exam Criteria: जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है. पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढाकर तीन कर दी गई थी, लेकिन अब इस निर्णय को ज्वाइंड एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है.

सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया.

ये भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद बड़ी संख्या में स्कूल छोड़ रहे बच्चे, जानिए इसके पीछे की वजह

आईआईटी कानपुर के नए फैसले के बाद क्या बदला?

इसके अलावा वर्ष 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था. आईआईटी कानपुर द्वारा यह अवसर दिए जाने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था. एक बार फिर से आईआईटी में एडमिशन के लिए तैयारी करना शुरू कर रहे थे. संभवतः यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन वर्ष का अवसर देने की स्थिति में अगली बार विद्यार्थी इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग करते.

ये भी पढ़ें-

Study In UK: भारतीय छात्रों का ब्रिटेन से मोहभंग, रिपोर्ट- आंकड़ों में 20 फीसदी की गिरावट, संस्थानों पर प्रतिकूल प्रभाव

हजारों छात्रों का आईआईटी जाने का सपना टूटा

बहरहाल, आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को फिर से 3 से घटाकर 2 कर दिया है. हालांकि, इस निर्णय के बाद इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी निराश भी हुए हैं, क्योंकि इस निर्णय के बाद हजारों विद्यार्थी आईआईटी में जाने की आस लगाने लगे थे, लेकिन अब इन उम्मीदों को झटका लगा है.

ये भी पढ़ें-

CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई ने साफ की ​स्थिति, 12वीं बोर्ड के सिलेबस या परीक्षा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं, गलत सूचनाओं से दूर रहने को कहा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *