JEE Main 2025 सेशन 2 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. लंबे इंतजार के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फाइनल आंसर की और रिजल्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है. जिन छात्रों को JEE Main के फाइनल आंसर की और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, उनके लिए अब राहत की बात है क्योंकि NTA ने साफ कर दिया है कि JEE Main 2025 की Final Answer Key आज, यानी 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
NTA ने कहा है कि JEE (Main) 2025 Session-II की Final Answer Keys आज दोपहर 2 बजे तक JEE (Main) की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा NTA ने यह भी स्पष्ट किया है कि JEE Main 2025 का रिजल्ट 19 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर नजर बनाए रखें ताकि किसी भी अपडेट को मिस न करें.
पहले 17 अप्रैल को थी उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स और छात्रों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फाइनल आंसर की 17 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब NTA की तरफ से स्पष्ट रूप से नई तारीख और समय दे दिया गया है जिससे छात्रों में एक बार फिर उम्मीद जगी है.
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
कहां से करें डाउनलोड?
छात्र JEE Main 2025 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों ही jeemain.nta.ac.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. आंसर की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा. इस बार JEE Main परीक्षा के दोनों सेशंस में कुल मिलाकर लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया है और टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्रों को JEE Advanced 2025 में शामिल होने का मौका मिलेगा. ऐसे में अब सभी की नजर फाइनल आंसर की और उसके बाद रिजल्ट पर टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI