Jio के नए प्लान ने उड़ा दिए Airtel और Vi के होश! 84 दिनों तक रोज मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल

Jio के नए प्लान ने उड़ा दिए Airtel और Vi के होश! 84 दिनों तक रोज मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल


Jio New Plan: अगर आप एक ऐसा प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें रोज़ाना हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में टॉप OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिल जाए तो Jio का यह प्लान आपके लिए बिल्कुल फिट बैठता है. रिलायंस जियो ने 1049 रुपये का एक खास रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसमें कई शानदार फायदे मिलते हैं जो कि आम तौर पर अलग-अलग सब्सक्रिप्शन में बहुत महंगे पड़ते हैं.

प्लान की वैधता और मुख्य फायदे

यह 1049 रुपये वाला Jio प्लान कुल 84 दिनों तक वैध है. इसमें यूज़र को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी पूरे 84 दिनों में कुल 168GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी शामिल है. यदि किसी दिन 2GB की सीमा पार हो जाती है, तो स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है.

OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला फ्री OTT एक्सेस. यूज़र्स को किसी भी अतिरिक्त भुगतान के बिना कई पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ का लाभ मिलेगा जिनमें शामिल हैं,

  • Amazon Prime Lite (84 दिनों के लिए वैध)
  • SonyLIV
  • ZEE5
  • JioTV
  • JioHotstar जिसमें JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्ज किया गया कंटेंट मिलेगा (90 दिनों के लिए वैध, एक बार के लिए)

अतिरिक्त बेनिफिट्स

इस रिचार्ज प्लान के साथ Jio की ओर से कुछ और खास फायदे भी मिलते हैं, जैसे 50GB JioAICloud स्टोरेज, फ्री 5G डेटा (केवल उन्हीं डिवाइस और इलाकों में जहां Jio 5G सेवा उपलब्ध है). Amazon Prime Lite में विज्ञापन के साथ Prime Video का एक्सेस और फास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलती है. JioHotstar एक नया मर्ज प्लेटफॉर्म है जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था. OTT सब्सक्रिप्शन रिचार्ज के बाद खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा. अगर आप इन सेवाओं को बिना रुकावट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो प्लान की समाप्ति से 48 घंटे पहले दोबारा रिचार्ज जरूर कर लें.

Airtel का 84 दिन वाला प्लान

एयरटेल की बात करें तो कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 979 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. इसमें 168GB कुल डेटा (रोजाना 2GB), फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते हैं. साथ ही, इस प्लान में एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले ऐप के ज़रिए 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है.

Vi का 84 दिन वाला प्लान

अब वोडाफोन आइडिया (Vi) की बात करें तो कंपनी 979 रुपये में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती है. इस प्लान के बेनिफिट्स पर नज़र डालें तो इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है जिससे हफ्ते में बचा हुआ डेटा आप बाद में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

फेसबुक यूज़र्स सावधान! दूसरों का फोटो या वीडियो चुराकर पोस्ट किया तो उठाना पड़ सकता है नुकसान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *