Jio यूजर्स के लिए बोनस ऑफर, अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर मिलेगी 600 की बचत, जानें कैसे उठाएं फायदा

Jio यूजर्स के लिए बोनस ऑफर, अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर मिलेगी 600 की बचत, जानें कैसे उठाएं फायदा



<p style="text-align: justify;">अगर आप भी खाना ऑनलाइन मंगवाने के शौकीन हैं तो आपके लिए पैसे बचाने का एक शानदार मौका है. दरअसल &nbsp;Reliance Jio लेकर एक खास प्रीपेड प्लान आया है जो न केवल डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा देता है, बल्कि इस प्लान की मदद से यूजर्स को खाने के बिल में भी राहत मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है Jio का खास प्लान?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Jio का ये प्रीपेड प्लान ₹1028 का है. इस प्लान की वैधता 84 दिन की है और इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS हर दिन मिलते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मिलता है JioCinema Premium (Hotstar एक्सेस के साथ) पूरे 90 दिनों तक, लेकिन इसके लिए हर महीने का रिचार्ज समय पर करना जरूरी है, मतलब प्लान खत्म होने से 48 घंटे पहले अगला रिचार्ज कराना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है खाना मंगवाने वालों के लिए फायदा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस प्लान के साथ आपको Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जो सीधे तौर पर आपके ऑनलाइन ऑर्डर में बचत करवाएगा. इस सब्सक्रिप्शन के तहत:</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">₹149 से ऊपर के फूड ऑर्डर पर 10 बार फ्री डिलीवरी</li>
<li style="text-align: justify;">Instamart से ₹199 से ऊपर की खरीदारी पर 10 बार फ्री डिलीवरी</li>
<li style="text-align: justify;">फूड और ग्रॉसरी ऑर्डर पर कोई सर्ज प्राइस नहीं लगेगा</li>
<li style="text-align: justify;">20,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर करने पर 30% तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट</li>
<li style="text-align: justify;">Swiggy Genie की सर्विस पर 10% की छूट (₹60 से ज्यादा ऑर्डर पर)</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">इस तरह से देखा जाए तो लगभग ₹600 तक का फायदा सिर्फ खाने और ग्रॉसरी ऑर्डर में मिल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>और भी फायदे हैं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस प्लान के साथ Jio की तरफ से आपको मिल रहा है ₹50 का इंस्टेंट कैशबैक और 50GB का AI क्लाउड स्टोरेज. यानी काम के साथ-साथ एंटरटेनमेंट और खाने का खर्च, all-in-one प्लान.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या Airtel या Vi दे रहे हैं ऐसा कुछ?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल Jio के मुकाबले अन्य टेलिकॉम कंपनियों के पास ऐसा कोई प्लान नहीं है जो फूड डिलीवरी पर सीधे फायदे दे रहा हो. ऐसे में अगर आप खाने के शौकीन हैं और रोजमर्रा की किचन जरूरतों के लिए Instamart या Swiggy Genie जैसी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो ये प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप Jio यूजर हैं और अक्सर ऑनलाइन फूड या ग्रॉसरी ऑर्डर करते हैं, तो ₹1028 वाला ये प्लान आपको न सिर्फ कनेक्टेड रखेगा बल्कि आपके ऑर्डर पर भी अच्छी-खासी बचत कराएगा. तो अगली बार रिचार्ज करने से पहले इस प्लान पर जरूर नजर डालें स्वाद और बचत, दोनों का मजा एक साथ!</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *