KKR और श्रेयस अय्यर के रिश्ते में क्यों आई दरार? क्यों रिलीज हुआ चैंपियन कप्तान? खुल गया राज

KKR और श्रेयस अय्यर के रिश्ते में क्यों आई दरार? क्यों रिलीज हुआ चैंपियन कप्तान? खुल गया राज


KKR, Shreyas Iyer, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के पिछले सीजन का खिताब जीता था. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया था. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अय्यर को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर पूरे विश्व को हैरान कर दिया था. हालांकि, यह नहीं पता चल पाया था कि आखिर क्यों फ्रेंचाइजी ने चैंपियन कप्तान को टीम से बाहर कर दिया. अब इस अहम सवाल का जवाब मिल गया है. 

श्रेयस अय्यर खुद मानते हैं कि वह इस फैसले से हैरान थे. एक रिपोर्ट में यहां तक बताया गया कि रिटेंशन की डेडलाइन खत्म होने में जब सिर्फ एक हफ्ता बचा था, तब तक श्रेयस अय्यर से फ्रेंचाइजी ने कोई बात नहीं की थी. खैर, नीलामी से पहले केकेआर ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया और फिर मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस चैंपियन कप्तान को रिकॉर्ड तोड़ 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. 

श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि उन्होंने केकेआर में खूब एन्जॉय किया. उन्होंने यह भी बताया कि फ्रेंचाइजी के सह-मालिक अभिनेता शाहरुख खान के साथ उनका रिलेशन काफी अच्छा था. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि बातचीत की कमी परेशान करने वाली थी. उन्होंने दावा किया कि केकेआर ने उनके साथ रिटेंशन पर बात के लिए कोई प्रयास नहीं किया. 

इनसाइड स्पोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में श्रेयस अय्यर के हवाले से कहा, “निश्चित रूप से केकेआर में चैंपियनशिप जीतने में मेरा समय शानदार रहा. फैन फॉलोइंग भी अद्भुत थी. वे स्टेडियम में जोश भर रहे थे और मुझे वहां बिताया हर पल अच्छा लगा. चैंपियनशिप जीतने के बाद हमारी बातचीत हुई, लेकिन उसके बाद बातचीत रुक गई और उधर से कोई ठोस प्रयास भी नहीं किया गया.”

रिपोर्ट में आगे अय्यर के हवाले से लिखा गया, “मैं हैरान था कि क्या हो रहा है. इसलिए बातचीत की कमी के कारण हम ऐसी स्थिति में आ गए जहां हम आपसी सहमति से अलग हो गए, और यही इसका लंबा और छोटा हिस्सा है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *