KOMUL भर्ती घोटाले में ED का एक्शन, कांग्रेस विधायक समेत कई लोगों की 1.30 करोड़ की प्रॉपर्टी अट

KOMUL भर्ती घोटाले में ED का एक्शन, कांग्रेस विधायक समेत कई लोगों की 1.30 करोड़ की प्रॉपर्टी अट


बेंगलुरु ED की टीम ने 16 जुलाई 2025 को कांग्रेस के मलूर से विधायक K Y Nanjegowda और कुछ अन्य लोगों की करीब 1.32 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया है. ये कार्रवाई Kolar-Chikkaballapura District Co-operative Milk Producers’ Union Ltd. (KOMUL) में हुए भर्ती घोटाले को लेकर की गई है.

ED ने ये केस PMLA के तहत दर्ज किया. जांच के दौरान सामने आया कि KOMUL में 2023 में हुई भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली हुई. भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल थे. लेकिन इन्हें पैसे और राजनीतिक सिफारिशों के बदले में प्रभावित किया गया. 

विधायक पर क्या है आरोप?

KOMUL के चेयरमैन होने के नाते विधायक Nanjegowda पर आरोप है कि उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर K.N. Gopala Murthy और अन्य डायरेक्टर्स के साथ मिलकर कम मेरिट वाले उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाया और योग्य उम्मीदवारों को बाहर कर दिया.

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कबूला जुर्म

ED की छापेमारी में ओरिजनल और टेम्पेर्ड OMR शीट्स, नेताओं के भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज, भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां, और KOMUL स्टाफ व डायरेक्टर्स के बयान मिले है. यहां तक कि मंगलौर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और कुछ उम्मीदवारों ने भी घोटाले की बात कबूल की है.

भर्ती घोटाले में डेढ़ करोड़ की कमाई

जांच में सामने आया है कि इस पूरे भर्ती घोटाले के जरिए करीब 1.56 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई. इसमें से अकेले विधायक K Y Nanjegowda ने करीब 80 लाख रुपये की अवैध कमाई की. उन्होंने भर्ती के दौरान reserved सीटों की संख्या तय करने, घूस लेने की प्लानिंग, OMR शीट्स में हेरफेर और इंटरव्यू स्कोर सेट करने जैसी अहम भूमिका निभाई.

ED ने इस मामले की जानकारी लोकायुक्त पुलिस को भी दी है और MP/MLA मामलों की विशेष अदालत में शिकायत दर्ज की है. फिलहाल इस मामले की आगे की जांच जारी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *