LAC विवाद पर चीन सेना की आई प्रतिक्रिया, बोला- भारत से समझौते को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे

LAC विवाद पर चीन सेना की आई प्रतिक्रिया, बोला- भारत से समझौते को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे


India China Agreement: चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को कहा कि चीन और भारत की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को खत्म करने के लिए हुए समझौते को ‘‘व्यापक और प्रभावी रूप से’’ लागू कर रही हैं और इसमें “निरंतर प्रगति” हुई है. चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल झांग शियाओगांग ने प्रेस वार्ता के दौरान 18 दिसंबर की विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की.

चीनी रक्षा प्रवक्ता कहा, “वर्तमान में, चीन और भारत की सेनाएं दोनों पक्षों के बीच सीमा संबंधी समझौतों को व्यापक और प्रभावी ढंग से लागू कर रही हैं और इसमें लगातार प्रगति हुई है.”

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में, दोनों देशों के नेताओं की ओर से बनी आम सहमति के आधार पर, चीन और भारत ने कूटनीतिक और सैन्य तरीकों से सीमा की स्थिति पर निरंतर संपर्क बनाए रखा है और काफी प्रगति हासिल की है. भारत और चीन के बीच 21 अक्टूबर को हुए समझौते के बाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यहां मुलाकात की और समझौते के कार्यान्वयन और संबंधों की बहाली पर व्यापक बातचीत की थी. 

दोनों देशों के हित में है संबंधों को पटरी पर लाना: कर्नल झांग

विशेष प्रतिनिधि वार्ता तंत्र को पुनर्जीवित करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच अक्टूबर 2024 में रूस के कजान में हुई बैठक में लिया गया था. कर्नल झांग ने कहा कि चीन-भारत संबंधों को सही रास्ते पर लाना दोनों देशों के लोगों के हितों को पूरा करने के लिए जरूरी है.

उन्होंने कहा, ‘‘चीनी सेना दोनों नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को ईमानदारी से लागू करने, अधिक आदान-प्रदान और संपर्क करने तथा चीन-भारत सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पक्ष के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थायी शांति और सौहार्द का माहौल कायम किया जा सके.’’

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य गतिरोध मई 2020 में शुरू हुआ था और उसके बाद उसी वर्ष जून में गलवान घाटी में घातक झड़प हुई, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पड़ोसियों के संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था.

ये भी पढ़ें:

जेल में बंद इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को बड़ी राहत, इतने दिनों के लिए मिली अंतरिम जमानत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *