Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट की योजना है कि वह आईपीओ (IPO) के जरिए 8500 करोड़ रुपये यानी लगभग 1 अरब डॉलर जुटाए. लेंसकार्ट सॉल्यूशंस ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज में IPO को लेकर आवेदन दाखिल किया है. इस प्रस्तावित IPO के तहत कंपनी 2150 करोड़ रुपये (करीब 25 करोड़ डॉलर) तक के नए शेयर जारी करेगी. इसके साथ ही, मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने-अपने शेयर बेच सकेंगे. कंपनी की कोशिश है कि वह इस साल के अंत तक शेयर बाजार में सूचीबद्ध (लिस्टेड) हो जाए.
संस्थापक और निवेशक
लेंसकार्ट की स्थापना अमित चौधरी, पीयूष बंसल, नेहा बंसल और सुमित कपाही ने मिलकर की थी. इस कंपनी में टेमासेक, अल्फावेव ग्लोबल, सॉफ्टबैंक, केकेआर, केदारा कैपिटल और टीपीजी जैसे प्रमुख निवेशकों ने निवेश किया हुआ है.
भारत का अग्रणी आईवियर ब्रांड
लेंसकार्ट भारत का एक प्रमुख आईवियर ब्रांड है. इसके देशभर में करीब 2000 फिजिकल स्टोर हैं, और यह ऑनलाइन भी सक्रिय है. हाल ही में यह आधिकारिक रूप से एक सार्वजनिक कंपनी बन गई है. 30 मई को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी का नाम लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड करने का विशेष प्रस्ताव पास किया गया.
राजस्व में शानदार वृद्धि
वित्तीय वर्ष 2023 में लेंसकार्ट का राजस्व 44.3 करोड़ डॉलर था, जो वित्तीय वर्ष 2024 में बढ़कर 64.5 करोड़ डॉलर हो गया — यानी 46% की वार्षिक वृद्धि. कंपनी को वित्तीय वर्ष 2025 में 75.5 करोड़ डॉलर का राजस्व होने की उम्मीद है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 17% की वृद्धि होगी. लेंसकार्ट को साल 2010 में पीयूष बंसल ने शुरू किया, वे अभी भी इस कंपनी के सीईओ हैं. भारत की आईवियर कंपनी लेंसकार्ट चश्मा के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट लेंस भी बेचती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)