LIC का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, 24 घंटे में बेच डाली करीब 6 लाख बीमा पॉलिसी

LIC का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, 24 घंटे में बेच डाली करीब 6 लाख बीमा पॉलिसी


LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 24 घंटे में सबसे अधिक बीमा पॉलिसी बेचकर अपने नाम नया रिकॉर्ड बना लिया है. एलआईसी ने शनिवार को कहा कि उसने 24 घंटे में सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल कर लिया. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया वेरिफाई

इस ऐतिहासिक उपलब्धिक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुद वेरिफाई किया है. इसी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से 20 जनवरी, 2025 को एलआई के नेटवर्क के शानदार परफॉर्मेंस को सराहा गया है. 20 जनवरी को देशभर में एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियों को बेचकर इस रिकॉर्ड को हासिल किया. एलआईसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ”24 घंटे के भीतर लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में एजेंट प्रोडक्टिविटी के लिए एक नए ग्लोबल बेंचमार्क को स्थापित किया.”

‘मैड मिलियन डे’ को बनाया कामयाब

बयान में आगे कहा गया, ”यह हमारे एजेंटों के अथक समर्पण, कौशल और अथक कार्य नैतिकता का एक शक्तिशाली सत्यापन है. यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के हमारे मिशन के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.” यह रिकॉर्ड प्रयास एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती की पहल का परिणाम था, जिसमें उन्होंने हर एक एजेंट से 20 जनवरी, 2025 को ‘मैड मिलियन डे’ पर कम से कम एक पॉलिसी पूरी करने की अपील की थी. 

इस अवसर पर बोलते हुए मोहंती ने ‘मैड मिलियन डे’ को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. 

ये भी पढ़ें:

क्या ट्रंप की धमकियों के आगे झुक जाएंगे कुक या अपनाएंगे या ये रास्ता? भारत को है इस बात पर भरोसा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *