Live: इजरायल का ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला, अमेरिका बोला- अटैक से हमारा लेना-देना नहीं

Live: इजरायल का ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला, अमेरिका बोला- अटैक से हमारा लेना-देना नहीं


इजराइल ने आज (शुक्रवार, 13 जून 2025) तड़के ईरान पर हमला करने की पुष्टि की है. यह हमला दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव का सबसे बड़ा और सीधा कदम माना जा रहा है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह एक खास सैन्य अभियान है, जिसका मकसद ईरान से होने वाले खतरे को रोकना है. उन्होंने कहा, “जब तक खतरा खत्म नहीं होता, हमारा अभियान चलता रहेगा.” 

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने साफ किया है कि अमेरिका इस कार्रवाई का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता सिर्फ अपने सैनिकों की सुरक्षा है.”

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी IAEA ने इस हफ्ते बताया कि ईरान पिछले 20 सालों में पहली बार अपने परमाणु नियमों का पालन नहीं कर रहा है. यही रिपोर्ट इजराइल की कार्रवाई का एक बड़ा कारण मानी जा रही है.

भारत के इजराइल स्थित दूतावास (India in Israel) ने मौजूदा हालात को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक सावधानीपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लिखा है, “इजराइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इजराइली प्रशासन और होम फ्रंट कमांड (oref.org.il/eng) द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और हमेशा सतर्क रहें. जरूरत न हो तो बाहर न निकलें. जब तक बेहद जरूरी न हो, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा शेल्टर के आसपास रहने की कोशिश करें.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *