Live: इजरायल पर ईरानी मिसाइलों की बौछार, पूरे देश में अलर्ट, लगातार बज रहा खतरे का सायरन

Live: इजरायल पर ईरानी मिसाइलों की बौछार, पूरे देश में अलर्ट, लगातार बज रहा खतरे का सायरन



<p style="text-align: justify;">शुक्रवार (13 जून, 2025) की रात ईरान ने तेल अवीव के आसपास कम से कम सात जगहों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. यह हमला इजरायल की उन जबरदस्त हवाई हमलों के बाद हुआ है, जिनमें तेहरान के सैन्य नेटवर्क और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;">ईरान ने बताया कि इन हमलों में अब तक 78 लोगों की मौत और 329 घायल हुए हैं. वहीं, इजरायल ने लगभग 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. राजधानी तेहरान में लगातार धमाकों की आवाजें सुनी गईं और पासटौर इलाके में एयर डिफेंस सिस्टम लगातार सक्रिय रहा.</p>
<p style="text-align: justify;">तेल अवीव में मिसाइल हमलों के बाद इमारतों और गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. तीन अस्पतालों में 20 घायल भर्ती किए गए, वहीं फायर विभाग ने मलबे में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला. एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और एक व्यक्ति के चेहरे पर शर्रापनेल के टुकड़े लगे हैं. कुल 34 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए.</p>
<p style="text-align: justify;">जेरूसलम में भी मिसाइलें नजर आईं और धमाके हुए. इजरायली टीवी ने जलती हुई गाड़ियों और क्षतिग्रस्त इमारतों के दृश्य दिखाए. यूएन परमाणु एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने सुरक्षा परिषद को बताया कि इजरायल ने नतांज के पास ईरान के परमाणु संयंत्र पर हमला किया, जिससे वहां रेडियोधर्मी और रासायनिक लीक हुआ, हालांकि उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.</p>
<p style="text-align: justify;">एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि अमेरिका, जो पहले से ही क्षेत्र में तैनात है, इजरायल की मिसाइल डिफेंस में मदद कर रहा है और कुछ मिसाइलों को इंटरसेप्ट भी किया गया है. ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि उसने इजरायल के कई सैन्य और सुरक्षा ठिकानों को निशाना बनाया है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है.</p>
<p style="text-align: justify;">इजरायल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इजरायल को इसका सख्त जवाब मिलेगा. वहीं, इजराइली पीएम नेतन्याहू ने ईरान की जनता से अपने नेताओं के खिलाफ खड़े होने की अपील की.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *