LIVE: पंजाब-राजस्थान के बीच मुल्लांपुर में मुकाबला, पढ़ें लाइव अपडेट्स

LIVE: पंजाब-राजस्थान के बीच मुल्लांपुर में मुकाबला, पढ़ें लाइव अपडेट्स


PBKS vs RR Score Live Updates : आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आयोजित होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम पंजाब ने इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. राजस्थान ने तीन मैच खेले हैं और एक जीता है. हालांकि फिर भी पंजाब को राजस्थान से कड़ी चुनौती मिल सकती है.

पंजाब ने पहले मैच में गुजरात टाइटंस और फिर दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. वे एक बार फिर राजस्थान के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं. अगर टीम ने युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया तो वे गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. चहल राजस्थान के कप्तान सैमसन को 10 पारियों में 5 बार आउट कर चुके हैं. 

राजस्थान ने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद शानदार वापसी की. उसने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. हालांकि फिर भी उसके लिए पंजाब के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा बतौर गेंदबाज अहम साबित हो सकते हैं. संदीप आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को कई बार आउट कर चुके हैं. संदीप के साथ-साथ महीश थीक्षणा भी अहम साबित हो सकते हैं.

अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो राजस्थान की ओर से यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं पंजाब के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. अय्यर नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं.

पंजाब-राजस्थान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा/हरप्रीत बरार

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *