LIVE: रोहित-जायसवाल कर रहे ओपनिंग, टीम इंडिया के सामने है 340 रनों का लक्ष्य

LIVE: रोहित-जायसवाल कर रहे ओपनिंग, टीम इंडिया के सामने है 340 रनों का लक्ष्य



<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score:</strong> भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 369 रन बनाए थे, जिसके चलते कंगारू टीम ने पहली पारी में 105 रनों की बढ़त बनाई थी. अब चौथा दिन समाप्त होने तक मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए थे, इससे उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">चौथे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास कुल बढ़त 333 रनों की है और भारत पांचवें दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट झटकना चाहेगी. चौथे दिन मार्नस लाबुशेन ने 70 रन की पारी खेली, उन्हें कई जीवनदान भी मिले. भारतीय गेंदबाजों ने एक समय 91 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद आखिरी 4 विकेट 137 रन जोड़ चुके हैं. नाथन लायन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ स्कॉट बोलैंड क्रीज पर टिके हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">चूंकि मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन के खेल में खराब मौसम बाधा बना था और खराब रोशनी के चलते मुकाबला जल्दी रोक दिया गया था. इसके चलते चौथे और पांचवें दिन ओवरों की संख्या को बढ़ाकर 98 कर दिया गया. अब पांचवें दिन भी 98 ओवर खेले जाएंगे और खेल तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा. भारत के लिए पहली पारी में नितीश कुमार रेड्डी ने आठवें क्रम पर खेलते हुए शतक लगाया था और नौवें नंबर पर खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर की पारी ने टीम को फॉलोऑन से बचाया था. दूसरी पारी में भारतीय टीम को उसी तरह की बैटिंग की उम्मीद होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">आपको याद दिला दें कि कुछ साल पहले गाबा टेस्ट में भी टीम इंडिया को 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करना था. उस समय ऋषभ पंत ने 89 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इससे समझा जा सकता है कि टीम इंडिया एक बार फिर जीत के लिए पूरी ताकत लगा सकती है.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *