भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला करीब 20 दिनों के बाद अंतरिक्ष से धरती पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे Axiom-4 के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यात्रा पर निकले थे. शुभांशु का Axiom-4 मिशन आज शाम करीब साढ़े चार बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉक होने वाला है. उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कल 15 जुलाई को कैलिफोर्निया के समंदर में उतरेगा.
शुभांशु नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से अपने तीन अन्य साथियों के साथ 26 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, पोलैंड के सावोस्ज उजनान्स्की और हंगरी तिबोर कपू भी गए थे. इन चारों ने पृथ्वी की परिक्रमा करने के दौरान करीब 6 मिलियन मील से ज्यादा की दूरी तय की. इन अंतरिक्ष यात्रियों ने कई अहम प्रयोग भी किए, जिसमें कई तकनीकें भी शामिल हैं.