प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पर्व पर भीषण भगदड़ मच गई. रात 1-2 बजे के बीच अमृत स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. अखाड़ा मार्ग पर अचानक भगदड़ मची, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए. चश्मदीदों ने बताया कि बैरिकेड्स फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश में लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए. कई परिवार बिछड़ गए और अपनों को खोजने में लगे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.