दो दिन पहले ही एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने संन्यास लिया.. जिसके बाद किन्नर अखाड़े ने उन्हें ममता नंद गिरि का नया नाम देखर महामंडलेश्वर भी बना दिया। लेकिन साधु संतों में बहस बढ़ती जा रही है कि इस तरह की उपाधियां दे देना क्या सनातन परंपरा का नुकसान नहीं है?