MBA की पढ़ाई अब नहीं रह जाएगी सपना, एजुकेशन लोन से मिलेगी राहत, आसान किस्तों में चुका सकेंगे पै

MBA की पढ़ाई अब नहीं रह जाएगी सपना, एजुकेशन लोन से मिलेगी राहत, आसान किस्तों में चुका सकेंगे पै


अब MBA जैसी बड़ी और महंगी पढ़ाई केवल अमीरों तक सीमित नहीं रहेगी. अगर आप भी मैनेजमेंट की पढ़ाई का सपना देख रहे हैं लेकिन फीस की वजह से पीछे हट रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज के समय में कई सरकारी और प्राइवेट बैंक, फाइनेंस कंपनियां और NBFCs ऐसे स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन दे रही हैं, जो MBA जैसे प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं.

भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में जैसे कि IIM, XLRI, FMS, ISB या किसी भी नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में MBA की फीस 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक हो सकती है. ऐसे में मिडिल क्लास फैमिली के लिए इतनी भारी रकम जुटाना आसान नहीं होता. लेकिन एजुकेशन लोन इस मुश्किल को आसान बना रहा है.

क्या है फायदा?

एजुकेशन लोन लेने पर छात्र को पढ़ाई के समय कोई किस्त नहीं चुकानी होती. कोर्स पूरा होने और नौकरी लगने के बाद ही लोन चुकाने की प्रक्रिया शुरू होती है. EMI भी बहुत आसान होती है ताकि शुरुआती सैलरी में भी छात्र बिना बोझ के लोन चुका सके.

कौन-कौन से बैंक देते हैं लोन?

SBI, PNB, Bank of Baroda जैसे सरकारी बैंक के साथ-साथ HDFC, ICICI Bank, Axis Bank और कई फाइनेंस कंपनियां एजुकेशन लोन की सुविधा देती हैं. कुछ संस्थाएं बिना गारंटी के भी लोन देती हैं, खासकर अगर आपने टॉप कॉलेज में एडमिशन लिया हो.

ब्याज दर क्या होती है?

एजुकेशन लोन की ब्याज दर आमतौर पर 8% से 12% के बीच होती है. लेकिन कई सरकारी योजनाएं, जैसे कि क्रेडिट गारंटी स्कीम या अल्पसंख्यक/SC/ST स्टूडेंट्स के लिए सब्सिडी स्कीम भी उपलब्ध हैं, जिससे ब्याज दर कम हो सकती है.

कैसे करें अप्लाई?

एजुकेशन लोन के लिए आप बैंक की वेबसाइट या शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे कि एडमिशन लेटर, पिछले एजुकेशन के सर्टिफिकेट, आधार-पैन कार्ड और को-अप्लीकेंट की आय से जुड़े डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं.

यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2025: टॉप IITs में दाखिले की राह हुई साफ, JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *