Pakistan Fear: 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान को रह रहकर भारत के हमले का डर सता रहा है. पड़ोसी मुल्क में खौफ इस कदर छाया हुआ है कि वो एक ही बात बार-बार बोल रहा है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. ताजा घटनाक्रम में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत किसी भी समय एलओसी पर मिलिट्री स्ट्राइक कर सकता है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, “ऐसी खबरें हैं कि भारत एलओसी पर किसी भी प्वाइंट पर हमला कर सकता है. पाकिस्तान इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.” आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है.
पाकिस्तान में भारत का खौफ
उन्होंने कहा, “इस तरह की जांच से यह उजागर हो जाएगा कि भारत खुद या कोई आंतरिक समूह इसमें शामिल था और इससे नई दिल्ली के निराधार आरोपों के पीछे की सच्चाई सामने निकलकर आएगी.” यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के मंत्री ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई हो सकती है. देश के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत के संभावित हमले की आशंका के चलते 24-36 घंटे महत्वपूर्ण हैं. हालांकि, समय बीत गया और इस तरह की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई.
पहलगाम हमले के बाद जारी है भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
इस बीच, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने सोमवार (05 मई, 2025) को देश की प्रतिष्ठा और अपने लोगों की समृद्धि की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देने की बात दोहराई. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 25 पर्यटक थे. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है. भारत में पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग लगातार उठ रही है. इन सब के बीच भारत में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखकर 7 मई, 2025 को मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट एक्सरसाइज, भारत-PAK टेंशन के बीच MHA का बड़ा कदम