MI न्यूयॉर्क ने सोमवार को वॉशिंगटन फ्रीडम को हराकर अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब जीत लिया. एमआई फ्रैंचाइजी की ये इस साल की तीसरी ट्रॉफी है. इससे पहले साल की शुरुआत में एमआई केपटाउन ने साउथ अफ्रीका की टी20 लीग का खिताब जीता था. इसके बाद मार्च में एमआई वीमेंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. एमआई की ये ओवरऑल 13वीं ट्रॉफी है.
आखिरी ओवर में एमआई ने जीता खिताब
एमआई न्यूयॉर्क ने वॉशिंगटन फ्रीडम को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में पांच रनों से हराकर दूसरी बार मेजर लीग क्रिकेट का खिताब जीत लिया. आखिरी ओवर में वॉशिंगटन को 12 रनों की जरुरत थी. क्रीज पर दो खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स मौजूद थे. लेकिन वो युवा तेज गेंदबाज रुशिल उगरकर की गेंदबाजी पर सिर्फ 6 रन ही बना पाए. उगरकर ने मैक्सवेल का विकेट भी चटकाया.
एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 180 रन बनाए. एमआई के लिए क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों में 6 चौकों और चार छक्के की मदद से 77 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन टीम की शुरुआत खराब रही. उसने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र और जैक एडवर्ड्स ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़ दिए. रचिन ने 70 रन बनाए. वहीं एडवर्ड्स ने 33 रनों की पारी खेली. फिलिप्स ने नाबाद 48 रन बनाए. लेकिन वो टीम को जिताने में नाकामयाब रहे.
एमआई ने इस साल की तीसरी, ओवरऑल 13वीं ट्रॉफी जीती
एमआई फ्रैंचाइजी ने इस साल की तीसरी ट्रॉफी जीती है. इससे पहले एमआई केपटाउन ने साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका की टी20 लीग का खिताब जीता था. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग में एमआई वीमेंस टीम ने मार्च में खिताब जीता. एमआई की ये 13वीं ट्रॉफी थी.
एमआई के लिए सबसे ज्यादा ट्रॉफी आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने जीता है. उन्होंने पांच ट्रॉफी जीते हैं. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग में भी दो खिताब जीता है. वीमेंस प्रीमियर लीग में एमआई की वीमेंस टीम ने दो बार खिताब जीता है. वहीं मेजर लीग क्रिकेट में अब एमआई न्यूयॉर्क ने दो ट्रॉफी हो गए हैं. इसके अलावा एमआई एमिराट्स ने दुबई की आईएलटी20 का एक बार खिताब जीता है. वहीं साउथ अफ्रीका की एसए टी20 लीग में एक बार खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें- Watch: सिराज ने जानबूझकर नहीं मारी थी बेन डकेट को टक्कर! ये वीडियो है सबसे बड़ा सबूत