Modi-Trump Meet: पीएम मोदी के लिए ट्रंप ने खींची कुर्सी, पीछे खड़े भी रहे; वीडियो हो रहा वायरल

Modi-Trump Meet: पीएम मोदी के लिए ट्रंप ने खींची कुर्सी, पीछे खड़े भी रहे; वीडियो हो रहा वायरल


Modi-Trump Meet: पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यूएस यात्रा खत्म कर भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. अपनी इस छोटी सी विजिट में पीएम मोदी ने ढेर सारे काम निपटाए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के अलावा पीएम मोदी ने पांच अन्य बैठकों में भी हिस्सा लिया. अपनी इस यात्रा से वह भारत के लिए बहुत कुछ लेकर आए. ट्रेड से लेकर टेक्नोलॉजी तक कई समझौते हुए. इन सब के बीच पीएम मोदी को व्हाइट हाउस में जो सम्मान मिला, उसकी भी खूब चर्चा है.

दरअसल, गुरुवार शाम (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 3 बजे) जब पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, तो उनकी अगवानी के लिए ट्रंप के साथ ही कई अधिकारी भी मौजूद रहे. स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क तक वहां मौजूद थे. यहां पीएम मोदी ने सभी से हाथ मिलाया. इसके बाद जब पीएम मोदी अपने हस्ताक्षर करने के लिए कुर्सी पर बैठने की ओर बढ़े तो राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके लिए कुर्सी को पीछे खींचा. इसी पल की तस्वीरें और वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कोई लिख रहा है कि यह नए भारत की ताकत है, तो किसी ने इसे पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मजबूत केमिस्ट्री बताया है.

ट्रंप का खास तोहफा
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को अपनी हस्ताक्षर की हुई फोटोबुक ‘अवर जर्नी टुगेदर’ भी भेंट की. इस फोटोबुक में डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी के साथ उनके मंच साझा करने की तस्वीरें हैं. साल 2019 में पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान ‘हाउडी मोदी’ समारोह की तस्वीरों से लेकर साल 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान ‘नमस्ते ट्रंप रैली’ की तस्वीरों भी इसमें सम्मिलित की गईं.

यह भी पढ़ें…

Trump on India-China Dispute: चीन से बॉर्डर का झगड़ा रुकवाने के लिए ट्रंप ने दिया भारत को ऑफर, जवाब मिला ‘जरूरत नहीं’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *