MPPSC AE Exam 2024: MP में 23 पदों के लिए आए 8 हजार आवेदन, हर सीट पर 350 से ज्यादा दावेदार!

MPPSC AE Exam 2024: MP में 23 पदों के लिए आए 8 हजार आवेदन, हर सीट पर 350 से ज्यादा दावेदार!


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इस बार आयोग ने महज 23 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन 23 सीटों के लिए करीब 8 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है. यानी प्रत्येक पद के लिए लगभग 350 उम्मीदवारों की लाइन लगी है.

पहले भरपूर वैकेंसी, अब गिरावट

राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. अगर हम पिछले तीन वर्षों के आंकड़े देखें, तो स्थिति एकदम उलट थी-

  • 2021 में कुल 493 पदों के लिए वैकेंसी आई थी.
  • 2022 में 36 पदों की भर्ती घोषित हुई.
  • 2023 में कोई वैकेंसी नहीं निकली.
  • 2024 में सिर्फ 23 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

परीक्षा पैटर्न भी हुआ साफ

MPPSC ने परीक्षा का पैटर्न भी साफ कर दिया है. इस बार चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी-

ऑब्जेक्टिव लिखित परीक्षा – इसमें कुल 450 अंक होंगे, जिसमें से:

  • 150 अंक के सवाल सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन पर होंगे.
  • 300 अंक का पेपर इंजीनियरिंग विषय से जुड़ा होगा.
  • इंटरव्यू – इसमें 50 अंक निर्धारित किए गए हैं.

कंपटीशन हुआ जबरदस्त

सिर्फ 23 सीटें और 8 हजार दावेदार यह दिखाता है कि इस बार प्रतियोगिता बेहद कठिन होने वाली है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवा सरकारी नौकरी की तलाश में बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि निजी क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा की कमी है, जबकि सरकारी नौकरी में न सिर्फ स्थायित्व है बल्कि सामाजिक सम्मान भी मिलता है.

2025 में आएंगी ज्यादा वैकेंसी?

हालांकि, एमपीपीएससी से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि अगले साल यानी 2025 में राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. विभागों से रिक्तियों को लेकर जानकारी मांगी जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि कई विभागों से नए पद सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *