भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि टेनिस है. हाल ही में धोनी अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन 2025 का मजा लेते हुए नजर आए. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच का मैच देखा, जो दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी हैं.
धोनी का वीडियो छाया सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दर्शकों के बीच बैठकर जोकोविच का मैच देखते हुए दिख रहे हैं. जहां भी धोनी जाते हैं, फैंस उन्हें घेर लेते हैं. न्यूयॉर्क में भी उनका यही अंदाज देखने को मिला. व्यवसायी हितेश सांघवी ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ तस्वीर साझा की, जिसमें वह यूएस ओपन का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.
जोकोविच ने फ्रिट्ज को हराया
क्वार्टरफाइनल मैच में नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ जोकोविच ने इस सीजन में लगातार चौथे ग्रैंड स्लैम में कम से कम सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है. अब सेमीफाइनल में उनका सामना कार्लोस अलकाराज से होगा.
दिलचस्प बात यह है कि जोकोविच का अलकाराज के खिलाफ रिकॉर्ड 5-3 का है. हाल ही में उन्होंने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में भी अलकाराज को हराकर गोल्ड मेडल जीता था.
IPL में धोनी का भविष्य अब भी सवालों में
भले ही धोनी क्रिकेट से दूर टेनिस का मजा ले रहे हों, लेकिन फैंस के मन में सिर्फ एक सवाल है, क्या धोनी IPL 2026 खेलेंगे?
इस बार IPL 2025 में धोनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 196 रन ही बनाए और इस दौरान उनका औसत भी 24.50 का ही था. उनकी टीम चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी सबसे निचले पायदान पर रही. यही वजह है कि अब उनके संन्यास को लेकर कयास तेज हो गए हैं.
फिलहाल, धोनी ने रिटायरमेंट का कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन इतना तय है कि मैदान पर हों या उसके बाहर, धोनी जहां भी जाते हैं, सुर्खियों में छा जाते हैं.