Narayan Murthy: नारायणमूर्ति ने विजय माल्या का आलीशान अपार्टमेंट खरीदा, कीमत हैरान कर देगी आपको

Narayan Murthy: नारायणमूर्ति ने विजय माल्या का आलीशान अपार्टमेंट खरीदा, कीमत हैरान कर देगी आपको


Narayan Murthy: अपने कारोबारी उसूलों, नैतिकता और कई बार विवाद की हद तक चले जाने वाले विचारों के लिए चर्चित उद्योगपति नारायण मूर्ति फिलहाल एक सौदे के लिए चर्चा में हैं. दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर ने यह सौदा अपने कॉरपोरेट मुख्यालय वाले शहर बेंगलुरु में ही किया है. यह सौदा किसी आईटी प्रॉडक्ट या आईटी आधारित सेवाओं के लिए नहीं है, बल्कि यह रियल एस्टेट का सौदा है. तो क्या आईटी दिग्गज अब रियल एस्टेट में भी हाथ आजमाने वाले हैं? ऐसा नहीं है. उन्होंने अपने लिए एक अपार्टमेंट खरीदा है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. 

आलीशान इतना कि नजरें चौंधिया जाए

नारायण मूर्ति का यह आलीशान अपार्टमेंट देश में शान-शौकत के पर्याय रहे और अब दिवालिया हो चुके उद्योगपति विजय माल्या की पैतृक जमीन पर बना हुआ है. 16वीं मंजिल पर स्थित यह फ्लैट लगभग 8400 वर्गफुट में बना हुआ है. इसकी कीमत इतनी है कि नोएडा जैसी जगहों में इससे 25 विला खरीदे जा सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्लैट का सौदा लगभग 50 करोड़ में हुआ है. यहां नारायणमूर्ति का यह दूसरा फ्लैट है. चार साल पहले नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने इसी अपार्टमेंट में 23वीं मंजिल पर एक फ्लैट 29 करोड़ में खरीदा था. विजय माल्या ने यूबी सिटी में साढ़े चार एकड़ में फैले किंग फिशर टावर्स में तीन ब्लॉक में 81 अपार्टमेंट बनवाए थे. 34 मंजिला टावर में हर फ्लैट का साइज लगभग 8321 वर्गफुट का है.  

क्या है फ्लैट की खासियत

नारायण मूर्ति के इस नए अपार्टमेंट में चार बेडरूम का फ्लैट और पांच कार पार्किंग स्पेस है. सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के यूबी सिटी स्थित किंगफिशर टावर्स बेंगलुरु के सबसे सुंदर रिहाइशी ठिकानों में से माना जाता है. यहां कॉरपोरेट कंपनियों के भी आलीशान दफ्तर बने हुए हैं. यहां के अन्य प्रमुख निवासियों में बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ और कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे राणा जॉर्ज भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें

New IPO: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, जानिए कौन सी फार्मा दिग्गज कंपनी ला रही आईपीओ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *