New Year करीब आते ही बढ़ा Gmail हैक होने का खतरा! Google ने बताया- कैसे रहें सुरक्षित

New Year करीब आते ही बढ़ा Gmail हैक होने का खतरा! Google ने बताया- कैसे रहें सुरक्षित


Gmail Security Alert: साल 2024 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. न्यू ईयर को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और अलग अलग डेस्टिनेशन भी तलाश रहे हैं. इसी बीच गूगल ने जीमेल यूजर्स को फेस्टिव स्कैम से बचने की सलाह दी है. गूगल ने अपने एडवांस जीमेल सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में जानकारी दी है, जिससे यूजर्स ऐसे स्कैम से बच सकते हैं. 

गूगल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि कंपनी ने जीमेल के सिक्योरिटी फीचर्स को बीते कुछ सालों में और बेहतर किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल स्पैम मैसेज में 35 फीसदी तक की गिरावट आई है. इसके साथ ही गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कैसे स्कैमर्स फ्री हॉलिडे ऑफर के नाम पर लोगों को फंसाते हैं और फिर उनके साथ स्कैम करते हैं. इतना ही नहीं, स्कैमर्स फर्जी लिंक के जरिए यूजर्स के फोन में सेंधमारी भी करते हैं और फोन का डेटा चोरी कर लेते हैं. 

फर्जी शिपिंग नोटिफिकेशन

ऐसे स्कैमर्स फर्जी शिपिंग नोटिफिकेशन भेजते हैं, जिसमें आपको लिंक पर क्लिक कर पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड जैसी पर्सनल जानकारियां देने को कहते हैं. 

ऑनलाइन डोनेशन की भी अपील 

ये स्कैमर्स ऑनलाइन डोनेशन की भी अपील करते हैं और संगठन का फर्जी वेबसाइट बनाकर या गलत जानकारी देकर लोगों से ठगी करते हैं. 

जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए करें ये उपाय

जीमेल में फिल्टर ऑप्शन भी दिया होता है जिसका इस्तेमाल आप Spam Email को सर्च करने और ईमेल्स को हटाने के लिए कर सकते हैं. इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए जीमेल के सर्च बॉक्स में जाना और unsubscribe टाइप करना है. इससे होगा यह कि Screen पर सभी अनसब्सक्राइब और स्पैम ईमेल्स दिखाई देंगी. अब यहां सब ईमेल को सिलेक्ट करके More पर क्लिक करना है और फिल्टर मैसेज लाइक दीस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है. यहां आपको ईमेल्स डिलीट करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Brain Chip से Apple Vision Pro तक, 2024 में टेक्नोलॉजी के वो बड़े अपडेट्स, जो बनीं सुर्खियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *