Operation Sindoor: भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान में मौजूद ये खिलाड़ी

Operation Sindoor: भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान में मौजूद ये खिलाड़ी


Operation Sindoor:  भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग पर आठ मई को रोक लगा दिया गया. कई विदेशी खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद डरे हुए थे. इसको लेकर अब PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के लिए खेलने वाले बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन (Rishad Hossain) ने बड़ा खुलासा किया है. 

10 मई को पाकिस्तान प्रीमियर लीग खेल रहे सभी खिलाड़ी दुबई पहुंचे जहां अब पीएसएल के बाकी मैच होंगे. रिशाद हुसैन ने दुबई पहुंचने के बाद इस बात का खुलासा किया कि सभी खिलाड़ी बहुत डरे हुए थे. खासकर विदेशी क्रि‍केटर खौफ में थे. हर कोई जल्द से जल्द पाकिस्तान से बाहर निकलना चाहता था.  रिशाद हुसैन ने दावा किया कि टॉम करन तो इस कदर डर गए कि वो बच्चे की तरह रोने लगे.

क्या कहा रिशाद हुसैन ने

रिशाद हुसैन ने कहा, ”टीम में मौजूद अन्य विदेशी खिलाड़ी जैसे कि सैम बिलिंग्स, डेरल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीज, टॉम करन बहुत डर गए थे. दुबई में लैंड करने के बाद डेरल मिचेल ने कहा कि अब मैं कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा. खासकर ऐसी परिस्थिति में. ऑवरऑल सभी डरे हुए थे. टॉम करन एयरपोर्ट पर गए. वहां उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट बंद है. इसके बाद वह बच्चों की तरह रोने लगे. उन्हें हैंडल करने में दो-तीन लोग लगे.”

PSL दुबई में किया गया शिफ्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट करने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष के बीच पीसीबी ने बीते शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया था कि टूर्नामेंट के शेष आठ मैच अब यूएई में होंगे. पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे. बोर्ड ने कहा है कि मैचों की तारीख और आयोजन स्थलों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.

पीसीबी के चेयरमैन मोहसीन नकवी ने कहा कि बोर्ड हमेशा से इस बात का समर्थक रहा है कि “राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए.” उन्होंने कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर पीसीबी ने बाकी के मैच यूएई में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *