स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी OPPO एक बार फिर अपने नए फोन के साथ बाज़ार में हलचल मचाने जा रही है. खबर है कि OPPO की नई Reno 14 सीरीज को जुलाई के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस बार फोन सिर्फ डिज़ाइन और कैमरा में ही नहीं, बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स में भी काफी दमदार होगा.
Google के साथ मिलकर बनाए गए स्मार्ट फीचर्स
इस बार OPPO ने Google के साथ हाथ मिलाया है और अपने फोन में Gemini AI नाम का नया फीचर शामिल किया है. ये एक स्मार्ट AI है जो आपकी बातचीत और जरूरतों को समझकर काम करेगा. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी से चैट कर रहे हैं और उसी समय कोई नोट बनाना हो या अलार्म लगाना हो, तो आपको अलग-अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं होगी. आप सीधे चैट से ही काम कर पाएंगे. ये सब कुछ OPPO Notes, Calendar और Clock जैसे ऐप्स में Gemini AI की मदद से होगा.
डिजाइन में दिखेगा स्टाइल और क्लास
फोन के डिज़ाइन की बात करें तो OPPO ने इस बार भी प्रीमियम लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भारत में आने वाला मॉडल दो रंगों में मिलेगा, जिनमें से एक का नाम है “Pearl White”. इस वैरिएंट की फोटो भी सामने आ चुकी है जिसमें साफ दिख रहा है कि फोन में मेटल फ्रेम और पीछे की तरफ 3D डिजाइन पैटर्न है. देखने में यह फोन काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लगेगा.
दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
भारत में जो Reno 14 सीरीज आएगी, उसके फीचर्स कुछ इस तरह हो सकते हैं:
- डिस्प्ले: 6.7 इंच की OLED स्क्रीन, 1.5K रेजोल्यूशन के साथ
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट
- बैटरी: 6000mAh की बैटरी, 80W की सुपर फास्ट चार्जिंग
- वॉटर और डस्ट प्रूफ: IP66, IP68 और IP69 रेटिंग
- कैमरा: पीछे तीन कैमरे हैं, 50MP मेन + 50MP टेलीफोटो (3.5x ज़ूम) + 8MP अल्ट्रा-वाइड. वहीं आगे 50MP का फ्रंट कैमरा है
Reno 14 Pro में होगा ज़्यादा पावरफुल कैमरा
जो लोग फोटोग्राफी के शौकीन हैं, उनके लिए Reno 14 Pro मॉडल एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसमें 8MP की जगह 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा और प्रोसेसर भी थोड़ा तेज, यानी Dimensity 8450, हो सकता है.
क्या है खास?
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका AI इंटीग्रेशन. यह न सिर्फ स्मार्टफोन को ज़्यादा स्मार्ट बनाएगा, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस को भी एक अलग लेवल पर ले जाएगा.
कब मिलेगा ये फोन?
अगर आप इस फोन का इंतज़ार कर रहे हैं तो ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं. जुलाई के पहले हफ्ते में यह भारत में लॉन्च हो सकता है. ऑफिशियल जानकारी जल्द सामने आएगी. फोन के लॉन्च और लेटेस्ट टेक अपडेट्स के लिए आप Smartprix की वेबसाइट या सोशल मीडिया पर नजर बनाए रख सकते हैं.
50MP फ्रंट कैमरे वाले इन फोन्स के बारे में जानें
अगर आप 50MP फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो OPPO Reno 14 सीरीज के अलावा भी कुछ शानदार विकल्प बाजार में मौजूद हैं. Vivo V27 Pro एक बेहतरीन विकल्प है, जिसमें 50MP का Eye Autofocus सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और लो-लाइट में भी बेहतरीन सेल्फी लेता है. दूसरा ऑप्शन है Motorola Edge 40 Neo, जिसमें भी 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. यह फोन क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे सेल्फी क्वालिटी और भी बेहतर हो जाती है. दोनों ही फोन उन लोगों के लिए एकदम सही हैं, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं.