‘PAK के सिस्टम में घुस चुका इंडिया’, अबू-कताल की हत्या पर पाकिस्तानी एक्टपर्ट का भारत पर आरोप

‘PAK के सिस्टम में घुस चुका इंडिया’, अबू-कताल की हत्या पर पाकिस्तानी एक्टपर्ट का भारत पर आरोप


Pakistan Expert Qamar Cheema : लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू-कताल सिंधी उर्फ कताल सिंधी को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. अबू कताल को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम में शनिवार (15 मार्च) की रात को मार दिया गया. अबू कताल लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का भतीजा था.

कताल सिंधी पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 9 जून, 2024 तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने और 9 हिंदू तीर्थयात्रियों को मारने में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इसकी लंबे समय से तलाश थी. कताल की मौत लश्कर-ए-तैयबा के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.

भारत को पाकिस्तान के अंदर है सबकी जानकारी

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा, “भारत के डीपस्टेट को यह समझ आ गई है कि पाकिस्तान के अंदर कैसे ऑपरेट करना है. भारत की हर चीज की समझ है, उन्हें पाकिस्तान के अंदर हर किसी की जानकारी है. कौन कौन है? कौन क्या करता है? और कौन किस वक्त कहां है?”

भारत की मीडिया को पाकिस्तान के भीतर की जानकारी कैसे?

कमर चीमा ने कहा कि भारतीय डीपस्टेट को पाकिस्तान के अंदर की हर जानकारी पता है. क्योंकि जब पाकिस्तान के अंदर शनिवार की रात को किसी का कत्ल होता है, तो यह बात पाकिस्तानी मीडिया को नहीं पता, लेकिन भारतीय मीडिया इसे सारी जानकारी के साथ दिखाना शुरू कर देती है.

पाक एक्सपर्ट ने कहा, “पाकिस्तान के अंदर किसी भी गतिविधि के बारे में भारतीय मीडिया से इंडियन डीपस्टेट के इंपुट मिलता है कि कौन सा शख्स था, क्या टार्गेट था, किसी क्या हिस्ट्री थी, कौन कहां-कहां घुमता था?

पाकिस्तान के अंदर घुस गए भारत के लोग

उन्होंने कहा, भारत के लोग पाकिस्तान के सिक्योरिटी लैंडस्केप को पार कर अंदर झेलम तक घुस चुके हैं. वो हमारे सिस्टम के अंदर घुस चुके हैं. अब उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को खरीद लिया है और वे उनका इस्तेमाल करके लोगों को मारते हैं.

यह भी पढ़ेंः आतंकियों को ट्रेनिंग, 5 बड़े ऑपरेशंस में हाथ… अबु कताल की हत्या भारत के लिए जीत कैसे? मेजर जनरल सिवाच ने समझाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *