PAK को हथियार भेजने वाला तुर्किए चुकाएगा भारी कीमत, उसके कट्टर दुश्मन की ताकत बढ़ाएगा भारत

PAK को हथियार भेजने वाला तुर्किए चुकाएगा भारी कीमत, उसके कट्टर दुश्मन की ताकत बढ़ाएगा भारत



<p style="text-align: justify;">भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि भारत के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को हथियार देने की तुर्किए को भारी कीमत चुकानी होगी. जिस तरह उसने पाकिस्तान को हथियार दिए, उसी तरह उसके खिलाफ जंग में भारत तुर्किए के कट्टर दुश्मन ग्रीस की सैन्य ताकत बढ़ाएगा. उन्होंने ग्रीस के सामने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने बताया कि कैसे तुर्किए के कट्टर दुश्मन ग्रीस के साथ दोस्ती और पूर्वी भूमध्य सागर में भारत की मौजूदगी रेसेप तैय्यप एर्दोगन के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ग्रीक बेवसाइट Directus से बात करते हुए जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और पिनाका मिसाइल लॉन्चर ग्रीस भारत से खरीद सकता है. इनका युद्ध में परीक्षण भी हो चुका है और पूरी दुनिया ने इनकी शानदार परफोर्मेंस देखी. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल को इंटरसेप्ट नहीं &nbsp;किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि हमने आठ टैंक बनाए हैं, जिन्हें तोपखाना प्रणाली में विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि भारत के ये हथियार तुर्किए का तेल निकाल सकते हैं. अगर तुर्किए का ग्रीस या साइप्रस के साथ कोई विवाद होता है तो भारतीय हथियारों की मदद से ये देश तुर्किए को धूल चटा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि भारत ग्रीस और साइप्रस की मदद करके तुर्किए को ‘आंख के बदले आंख’ का सबक सीखाना चाहेगा. उन्होंने कहा कि तुर्किए ने पाकिस्तान की मदद करके भारत के खिलाफ जो हिमाकत की है, उसकी कीमत तो उसको चुकानी पड़ेगी. जनरल जीडी बख्शी ने कहा, ‘तुर्किए ने पाकिस्तान को जो ड्रोन्स और हथियार सप्लाई किए थे, जिनमें एयरबेस के लिए दो मोबाइल कमांड और कंट्रोल सेंटर भी शामिल थे, उन्हें भारत ने तबाह कर दिया.'</p>
<p style="text-align: justify;">जनरल बख्शी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस तबाह कर दिया और अब तुर्किए पाकिस्तान को जमीन से हवा में वार करने वाली मिसाइलें बेचने की तैयारी कर रहा है क्योंकि चीन की मिसाइलों ने तो पाकिस्तान को धोखा दे दिया, जिन्होंने भारत की ताकत के सामने दम तोड़ दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जनरल बख्शी ने कहा कि टर्किश राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन पूरे मुस्लिम वर्ल्ड का खलीफा बनने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि एर्दोगन ऑटोमन साम्राज्य को पुनर्जीवित करने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि तुर्किए की अर्थव्यवस्था अधर में जा रही है, एर्दोगन घरेलू स्तर पर राजनीतिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं और अब वह खुद को मुस्लिम वर्ल्ड के खलीफा के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. जनरल बख्शी ने कहा कि एर्दोगन सऊदी अरब को हटाकर खुद को मुस्लिम वर्ल्ड का केंद्र बनना चाहते हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *