‘PAK वीजा के बदले भारतीय सिम, फिर अफसरों के नंबर हैक और….’, ISI एजेंट निकला दानिश

‘PAK वीजा के बदले भारतीय सिम, फिर अफसरों के नंबर हैक और….’, ISI एजेंट निकला दानिश


ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीते 1 सप्ताह से भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई अभियुक्तों को भारत के कई राज्यों जैसे- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. ये सभी पाकिस्तानी उच्चायोग में पोस्टेड ISI के हैंडलर्स एहसान-उर रहीम उर्फ दानिश या फिर मुजम्मिल हुसैन उर्फ सैम हाशमी के संपर्क में थे.

इन अभियुक्तों को पकड़ने के बाद सामने आया है कि पाकिस्तानी उच्चायोग में पोस्टेड ISI के एजेंट दानिश और मुजम्मिल ने जासूसी करने वाले इन अभियुक्तों से भारतीय सिम कार्ड मंगवायी थी. उदाहरण के लिए हरियाणा के नूह से गिरफ्तार आरिफ ने जांच एजेंसियों को बताया की उससे 2018 से 2024 तक पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले कर्मचारियों ने कई बार वीजा के बदले भारतीय सिम कार्ड मांगे थे. बता दें कि 13 मई को भारत ने पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी दानिश को देश छोड़ने को कहा था.

खबर में अपडेट जारी है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *