Mullanpur Cricket Stadium IPL Records: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस बार शानदार नजर आई है, वह अंक तालिका में नंबर 1 पर रही है. 2014 के बाद पहली बार टीम प्लेऑफ में पहुंची है. पंजाब की तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इस सीजन कई बड़े उलटफेर किए हैं. आज दोनों टीमों के बीच मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम (न्यू पीसीए स्टेडियम) में क्वालीफ़ायर-1 खेला जाएगा.
मुल्लांपुर स्टेडियम का एवरेज स्कोर 170 है. इस ग्राउंड पर इस सीजन 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 बार पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. 8 पारियों में सिर्फ 3 बार 200 से अधिक स्कोर बना है. यहां बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहने वाली है.
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के बारे में
आपको बता दें कि 2024 में इस स्टेडियम को तैयार करने पहली बार पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड बनाया गया. इस स्टेडियम का नाम महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, जिसे न्यू पीसीए (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम भी कहा जाता है. ये मुल्लांपुर में है, इसलिए इसे मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है.
मुल्लांपुर स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
2024 से लेकर अभी तक इस स्टेडियम में कुल 9 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. 5 बार वो टीम जीती है, जिसने पहले बल्लेबाजी की जबकि 4 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. जिस कप्तान ने टॉस जीता है, उसकी टीम यहां 5 बार और टॉस हारने वाली टीम ने 4 बार मैच जीता है.
- हाईएस्ट स्कोर: 219/6 (PBKS ने CSK के खिलाफ)
- सबसे कम स्कोर: 95 (KKR ने PBKS के खिलाफ)
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: 103 (प्रियांश आर्य ने CSK के खिलाफ)
- बेस्ट बोलिंग फिगर: 4/28 (युजवेंद्र चहल ने KKR के खिलाफ)
- एवरेज स्कोर: 169
PBKS vs RCB हेड टू हेड
हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 35 मैच खेले गए हैं. 18 बार पंजाब और 17 बार बेंगलुरु जीती है. पंजाब के सामने बेंगलुरु का सबसे बड़ा स्कोर 241 रन का है. वहीं बेंगलुरु के सामने पंजाब का सबसे बड़ा स्कोर 232 रनों का है.
पीबीकेएस प्लेयर्स लिस्ट
हरनूर सिंह, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, पीला एविनाश, शशांक सिंह , श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मार्को जानसेन, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, मुशीर खान, सूर्यश शेज, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), विष्णु विनोद (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, काइल जैमीसन, प्रवीण दुबे, वैशाख विजय कुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल.
आरसीबी प्लेयर्स लिस्ट
मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वस्तिक चिकारा, टिम डेविड, विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडगे, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), फिल साल्ट (विकेट कीपर), टिम सेफर्ट (विकेट कीपर),अभिनन्दन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, रसिक सलाम, सुयश शर्मा, यश दयाल.