PBKS vs RCB क्वालीफ़ायर में हो सकती है बारिश, जानिए प्लेऑफ मैचों का नियम; क्या रिजर्व डे उपलब्ध?

PBKS vs RCB क्वालीफ़ायर में हो सकती है बारिश, जानिए प्लेऑफ मैचों का नियम; क्या रिजर्व डे उपलब्ध?


PBKS vs RCB Weather Report: गुरुवार को मोहाली में बारिश की संभावना है, इस दिन यहां मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम (New PCA Stadium) में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला क्वालीफ़ायर मैच खेला जाएगा. जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और उसका सामने एलिमिनेटर की विजेता से होगा. लेकिन क्या हो अगर बारिश से खेल बिगड़ जाए, किस टीम को फाइनल की एंट्री मिलेगी और कौन सी टीम क्वालीफ़ायर 2 में जाएगी? क्या यहां रिजर्व डे है? इन्ही सभी सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं.

पहले क्वालीफ़ायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में खेले जाने थे लेकिन आईपीएल ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया था कि अब इन दोनों मैचों को मुल्लांपुर में शिफ्ट किया गया है. गुरुवार से प्लेऑफ के मैच शुरू हो रहे हैं. अंक तालिका में पहले नंबर पर रही श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच क्वालीफ़ायर 1 होगा. आरसीबी ने लखनऊ को हराकर तालिका में दूसरा स्थान पक्का किया था.

अगर बारिश के कारण रद्द हो जाए क्वालीफ़ायर 1, तो क्या है नियम?

अगर पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच रद्द हो जाता है तो पंजाब को फाइनल का टिकट मिल जाएगा. जबकि आरसीबी को फाइनल में जाने के लिए क्वालीफ़ायर 2 खेलना होगा. नियमों के तहत अंक तालिका में टॉप की टीम को प्राथमिकता दी जाती है.

क्या प्लेऑफ मैचों में हैं रिजर्व डे?

नहीं, अभी प्लेऑफ मैचों के रिजर्व डे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पिछले सीजन आईपीएल फाइनल को लेकर रिजर्व डे तय किया गया था. लेकिन बीसीसीआई एक नया नियम लेकर आया है, जिससे मैच रद्द होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

बीसीसीआई लाया नया नियम

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मैचों के अतिरिक्त समय में 120 मिनट जोड़े हैं, जिसके अनुसार एक पूरा 20 ओवर का मैच रात 9:30 बजे तक शुरू किया जा सकता है.

मोहाली में बारिश की संभावना

मोहाली के मौसम की बात करें तो गुरुवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बादल छाए रहेंगे और हलकी बारिश होने की संभावना है. लेकिन शुक्रवार को यहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है, इस दिन यहां एलिमिनेटर मैच होगा. इसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने सामने होगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. अंक तालिका में गुजरात तीसरे और मुंबई चौथे स्थान पर है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *