PDP Shipping and Projects का IPO इस हफ्ते चर्चा में बना हुआ है. यह IPO 10 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज, 12 मार्च को इसका सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. तीसरे दिन तक इस IPO को 76 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है, जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स ने खासी दिलचस्पी दिखाई है.
क्या है PDP Shipping IPO का प्राइस बैंड?
PDP Shipping IPO की प्राइस बैंड 135 रुपये प्रति शेयर रखी गई है, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है. इन्वेस्टर्स कम से कम 1,000 शेयरों के लिए बिड लगा सकते हैं और उसके बाद 1,000 शेयरों के गुणकों में बिड लगाई जा सकती है.
क्या करती है PDP Shipping कंपनी?
PDP Shipping लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने वाली एक मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर (MTO) कंपनी है. यह समुद्री और हवाई माल ढुलाई, कस्टम क्लीयरेंस और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री से जुड़ी अन्य वैल्यू-एडेड सर्विसेज देती है. कंपनी को भारत सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ शिपिंग और मुंबई कस्टम्स से MTO और कस्टम्स ब्रोकर के तौर पर लाइसेंस हासिल है.
कंपनी की खासियत यह है कि यह इंटरनेशनल फ्रेट फॉरवर्डिंग और ग्लोबल डोर-टू-डोर ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन्स देती है. इसके अलावा, यह प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स में भी एक्सपर्ट है, जिसमें सुपर हेवी लिफ्ट, ओवर डाइमेंशन कार्गो (ODC) हैंडलिंग और समुद्री टोइंग ऑपरेशन्स जैसी सर्विसेज शामिल हैं.
IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस क्या है?
तीसरे दिन तक सब्सक्रिप्शन: 76 फीसदी
रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा: 1.39 गुना सब्सक्राइब
NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) का हिस्सा: 13 फीसदी सब्सक्राइब
कुल मिलाकर, कंपनी को 6,78,000 शेयरों के लिए बिड मिली हैं, जबकि ऑफर 8,90,001 शेयरों का था. पहले दिन IPO को 24 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 47 फीसदी तक पहुंच गया था.
कितने का है IPO?
PDP Shipping IPO 12.65 करोड़ रुपये का है, जिसमें 9,37,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई कॉम्पोनेंट नहीं है. कंपनी IPO से जुटाए गए फंड्स का इस्तेमाल लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों और जनरल कॉर्पोरेट खर्चों के लिए करेगी.
क्या है GMP?
आज PDP Shipping IPO का GMP ग्रे मार्केट प्रीमियम 0 है, यानी शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस 135 रुपये पर ही ट्रेड कर रहे हैं. GMP इश्यू प्राइस के ऊपर इन्वेस्टर्स के भुगतान करने की इच्छा को दिखाता है.
ये भी पढ़ें: Mutual Fund SIP: शेयर बाजार में गिरावट चलते म्यूचुअल फंड निवेशकों में बढ़ी घबराहट, फरवरी में SIP निवेश में आई गिरावट