PM मोदी का फैन हुआ ये देश! भारत की UNSC में स्थायी सदस्यता के लिए दिया अपना समर्थन

PM मोदी का फैन हुआ ये देश! भारत की UNSC में स्थायी सदस्यता के लिए दिया अपना समर्थन


Trinidad And Tobago Supports India PM In UNSC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 5 देशों की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी के इस दौरे के बीच कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दिया है. 

पीएम मोदी ने शुक्रवार (4 जुलाई) को अपनी समकक्ष कमला प्रसाद बिसेसर के साथ बुनियादी ढांचे और औषधि समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान दोनों नेताओं ने कृषि, स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन, यूपीआई और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की.

त्रिनिदाद और टोबैगो ने दिया समर्थन
शनिवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि त्रिनिदाद और टोबैगो ने विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को अपना पूरा समर्थन देने की पुष्टि की है. बयान में कहा गया कि बढ़ते भू राजनीतिक तनाव और वैश्विक संघर्षों को स्वीकार करते हुए दोनों नेताओं ने बातचीत और कूटनीति को आगे बढ़ाने का रास्ता बताया.

भारत ने 2027-28 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में त्रिनिदाद और टोबैगो की अस्थायी सीट की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों को बढ़ावा मिला है.

ग्लोबल साउथ के देशों को लेकर बनी सहमति
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी और बिसेसर ने ग्लोबल साउथ के देशों के बीच अधिक एकजुटता के लिए मिलकर काम करने और भारत-कैरिकॉम साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है. कैरिकॉम (कैरेबियन समुदाय) 15 राष्ट्रों और 5 सहयोगी सदस्यों का एक क्षेत्रीय राजनीतिक और आर्थिक संघ है.

पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे. ये 1999 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

ये भी पढ़ें: 

‘वो हमारी पार्टी के नहीं, बल्कि…’, त्रिभुवन दास के नाम पर यूनिवर्सिटी पर मचे बवाल पर बोले अमित शाह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *