PM मोदी के बयानों को TMC ने बताया ‘झूठ का पुलिंदा’, भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप

PM मोदी के बयानों को TMC ने बताया ‘झूठ का पुलिंदा’, भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप


पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला और भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी मजदूरों को परेशान करने का आरोप लगाया.

पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वरिष्ठ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्टी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने दावा किया कि केंद्र की ‘बंगाल विरोधी’ भाजपा सरकार ने विशुद्ध रूप से राजनीतिक कारणों से मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत राज्य को 1.7 लाख करोड़ रुपये का बकाया रोक रखा है.

5,000 करोड़ रुपये का वादा नहीं होगा पूरा

भट्टाचार्य ने कहा, ‘उन्होंने बंगाल को उसके वाजिब हक से सिर्फ इसलिए वंचित कर दिया, क्योंकि इस राज्य के लोगों ने तृणमूल को वोट देकर सत्ता में लाया था. अब मोदी 5,000 करोड़ रुपये के अदृश्य अनुदान की बात कर रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा.’

घोष ने कहा, ‘बंगालियों (जो भारतीय नागरिक हैं) को अभी भी भाजपा शासित राज्यों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है. जबकि उनकी सरकारें हमारे प्रवासी मजदूरों को परेशान करती हैं और हिरासत में लेती हैं. मोदी अब बंगाली ‘अस्मिता’ के बारे में केवल इसलिए बात करते हैं, क्योंकि उन्हें औसत बंगाली की ओर से महसूस की जाने वाली गहरी चोट और पीड़ा का एहसास है.’

बंगाली भाषी नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार

उन्होंने कहा कि मोदी झूठ का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें आम बंगाली का समर्थन खोने का डर है. उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी नागरिकों के साथ कथित दुर्व्यवहार के कई उदाहरणों का भी हवाला दिया.

दुर्गापुर में रैली के दौरान मोदी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो वास्तव में बंगाली गौरव का सम्मान करती है और उसकी रक्षा करती है. उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर घुसपैठ को बढ़ावा देने, हिंसा भड़काने और बंगाल के युवाओं को उनके गृह राज्य से बाहर निकालने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और उनके परिवार पर ED की बड़ी कार्रवाई, जमीन घोटाले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *