PM मोदी को नामीबिया ने दिया अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बीते 7 दिनों में 4 देशों ने किया सम्मा

PM मोदी को नामीबिया ने दिया अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बीते 7 दिनों में 4 देशों ने किया सम्मा


PM Modi in Namibia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार (9 जुलाई, 2025) को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविचिया मिरेबिलिस’ से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी इस वक्त पांच देशों की 7 दिवसीय यात्रा के दौरान नामीबिया में प्रवास पर हैं. पिछले सात दिनों से जारी यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को चार देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. ऐसे में देखा जाए तो यह प्रधानमंत्री मोदी का 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है और इस यात्रा के दौरान चौथा सम्मान है.

नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह का आभार जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वेलविचिया मिरेबिलिस से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. मैं नामीबिया की राष्ट्रपति, वहां की सरकार और जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और मैं यह सम्मान 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं.”

 

साल 1995 में शुरू हुआ था ये सम्मान

नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविचिया मिरेबिलिस को साल 1990 में नामीबिया के स्वतंत्र होने के बाद साल 1995 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य विशिष्ट सेवा और नेतृत्व को मान्यता देना है.

वहीं, इस पुरस्कार का नाम ‘वेलविचिया मिरेबिलिस’ नाम के एक अनोखे और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे के नाम पर रखा गया है. यह पौधा सिर्फ नामीबिया में ही पाया जाता है. यह सम्मान सहनशीलता, दीर्घायु और नामीबियाई जनता की अडिग भावना का प्रतीक है.

पीएम मोदी को सम्मानित करने पर बोले नामीबियाई राष्ट्रपति

नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित करने पर नामीबियाई राष्ट्रपति डॉ नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने कहा, “नामीबिया के संविधान की ओर जो अधिकार मुझे प्राप्त हैं, उसके तहत मुझे यह सम्मान प्राप्त है कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविचिया मिरेबिलिस से सम्मानित करूं.” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया और वैश्विक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास, शांति और न्याय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”

यह भी पढ़ेंः पति ने पत्नी को गिफ्ट किया 50 हजार का मोबाइल, जैसे ही सिम डाली आ गई आफत; जानें क्या हुआ?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *