PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर अचानक क्यों रोका? एयर चीफ के खुलासे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर अचानक क्यों रोका? एयर चीफ के खुलासे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल


कांग्रेस ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के एक बयान को लेकर शनिवार (09 अगस्त, 2025) को कहा कि अब यह प्रश्न और भी जरूरी हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई की शाम को अचानक ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोक दिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि यह अभियान रोकने के लिए दबाव कहां से आया?

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह की ओर से आज किए गए नए खुलासे के बाद, यह सब और भी अधिक चौंकाने वाला हो जाता है कि प्रधानमंत्री ने 10 मई की शाम को अचानक ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोक दिया.’ उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री पर दबाव कहां से आया और उन्हें इतना जल्दी क्यों झुकना पड़ा?

ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान धराशाही

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराने की पुष्टि की है. उन्होंने इसे भारत की ओर से सतह से हवा में मार गिराने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बताया.

300 किलोमीटर की दूरी से बनाया गया निशाना

वायुसेना प्रमुख ने बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे स्मृति व्याख्यान के 16वें संस्करण के दौरान कहा, ‘हमें उस एडब्ल्यूसी हैंगर में कम से कम एक एडब्ल्यूसी और कुछ एफ-16 विमानों के होने का संकेत मिला है, जिनका वहां रखरखाव किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारे पास कम से कम पांच लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्ट जानकारी है और एक बड़ा विमान है, जो या तो विमान हो सकता है या फिर एडब्ल्यूसी (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम), जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया.

ये भी पढ़ें:- ‘खत्म कर दिया बालाकोट का भूत’, ऑपरेशन सिंदूर पर खुलासे कर IAF चीफ ने क्यों कही ये बात?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *