PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई, 2025) को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में तबाह किए गए आतंकी ठिकानों की तस्वीरें भी दिखाईं, जिन्हें भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया था.
भारत ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सीमा पार संबंध पाए जाने के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी समूहों के कई कैंपों को मिट्टी में मिला दिया. भारतीय सेना की ओर से सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर सटीकता से किए गए हमले की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पाक अधिकृत कश्मीर में तबाह किए गए कोटली में गुलपुर, अब्बास शिविर और भिम्बेर में बरनाला कैंपों को दिखाया.
पीएम मोदी ने पोस्ट किया वीडियो
इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे भारत में लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई है. इसने हमारे लोगों में आत्मनिर्भर बनने की चाह को भी फिर से जगाया है.”
Operation Sindoor has ignited a spirit of patriotism among people across India. It has also renewed our people’s quest to be self-reliant. #MannKiBaat pic.twitter.com/vXKXdC4seO
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2025
गुलपुर कैंप जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में सक्रिय लश्कर आतंकवादियों का बेस था, जबकि अब्बास शिविर लश्कर के आत्मघाती हमलावरों के ट्रेनिंग सेंटर के रूप में जाना जाता था. बरनाला कैंप का इस्तेमाल आतंकवादियों को हथियार चलाने, आईईडी बनाने और जंगल में जिंदा रहने की तकनीक की ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नया आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार किया है. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है.” उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चलाया गया. ये एक बार की सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि बदलते और दृढ़ भारत का प्रतिबिंब था. उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से और दृढ़ संकल्प से भरा हुआ है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, “यह हमारे सैनिकों की परम बहादुरी थी, जिसे भारत में निर्मित हथियारों, उपकरणों और प्रौद्योगिकी की शक्ति का समर्थन प्राप्त था.”
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर’, मन की बात के 122वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी