Pune Bridge Collapse: पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल टूटने की ये हैं 2 बड़ी वजह |Maharashtra

Pune Bridge Collapse: पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल टूटने की ये हैं 2 बड़ी वजह |Maharashtra


4 दिन और 3 बड़े हादसे…किसी को समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो रहा है… पुणे के तलेगांव में आज इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल ढह गया..जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पुल पर करीब 100 लोग मौजूद थे. आशंका है कि करीब 25 से 30 लोग बह गए है ….इसके अलावा आज उत्तराखंड में एक बड़ा हवाई हादसा भी हुआ…केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी लौट रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड में हादसे का शिकार हो गया…जिसमें 7 लोगों की जान चली गई…जबकि 12 जून को अहमदाबाद में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर हादसे का शिकार हुआ था…ये विमान हादसा क्यों हुआ, क्या कारण रहा इसको लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है..लेकिन सबसे पहले आपको पुणे में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने की एक रिपोर्ट दिखाते हैं…जहां पुल ढहते ही चीख पुकार मच गई…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *