क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ (Quality Power IPO) 14 फरवरी, 2025 को खुला था और आज यानी 18 फरवरी को बंद हो रहा है. ऐसे में कई निवेशक इस चिंता में हैं कि इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं.
दरअसल, इस आईपीओ को निवेशकों से उतना जबरदस्त रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जितनी उम्मीद की जा रही थी. NSE के मुताबिक, 17 फरवरी तक इस आईपीओ को कुल 92,24,514 शेयर्स के बिड मिले हैं, जबकि ऑफर 1,11,12,530 शेयर्स का था. यानी सब्सक्रिप्शन 83 फीसदी ही हुआ है.
किसने कितना सब्सक्राइब किया
नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स: NII ने अपने कोटे को 1.10 गुना ओवरसब्सक्राइब किया है.
रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स: RII का रिस्पॉन्स भी अच्छा रहा और इन्होंने अपने कोटे को 1.07 गुना ओवरसब्सक्राइब किया.
क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स: QIB का रिस्पॉन्स कमजोर रहा और इन्होंने सिर्फ 0.62 गुना ही सब्सक्राइब किया.
Quality Power IPO की टेक्निकल जानकारी
प्राइस बैंड: 401 से 425 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 26 शेयर्स
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 11,050 रुपये (1 लॉट के लिए)
मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट (रिटेल के लिए): 2,00,000 रुपये तक, यानी 18 लॉट या 468 शेयर्स
GMP का क्या है हाल?
क्वालिटी पावर के शेयर्स ग्रे मार्केट में 425 रुपये पर फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं, यानी GMP शून्य है. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में इन शेयर्स को लेकर कोई खास उत्साह नहीं है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
अलॉटमेंट डेट 19 फरवरी, 2025 है.
डीमैट अकाउंट में शेयर्स का क्रेडिट 20 फरवरी, 2025 को होगा.
लिस्टिंग डेट 21 फरवरी, 2025 है.
फंड से क्या करेगी कंपनी
क्वालिटी पावर का यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है. कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाए फंड्स का इस्तेमाल मेहरू इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की खरीदारी, प्लांट और मशीनरी की कैपिटल एक्सपेंडिचर और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए करेगी.
क्या करती है कंपनी
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स 2001 में इनकॉर्पोरेटेड हुई थी और यह एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलॉजी में स्पेशलाइज्ड है. कंपनी हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और ग्रिड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन्स देती है. इसके पास भारत और तुर्कीए में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं और यह ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन मार्केट में ग्रोथ के लिए तैयार है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: टैरिफ के नाम पर अमेरिका की तबाही का सामान ला रहे डोनाल्ड ट्रंप! 95 साल पहले भी US भुगत चुका अंजाम