RBI ऐलान से एक दिन पहले उछला बाजार, 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24600 के पार

RBI ऐलान से एक दिन पहले उछला बाजार, 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24600 के पार


Stock Market Today 5 June 2025: आरबीआई के मौद्रिक नीति समिति को 4 जून से चल रही दो दिवसीय बैठक के बाद कल यानी शुक्रवार 6 जून के रेपो रेट पर अहम ऐलान से ठीक पहले भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन की शुरुआत होते ही बीएसई पर सेंसेक्स साढ़े नौ बजे के करीब 273 अंक ऊपर चढ़कर 81,271.25 पर खुला. उसके बाद सेंसेक्स 300 अंक और ऊपर चढ़ गया.

एनएसई का निफ्टी 50 भी 86.55 अंक ऊपर चढ़कर शुरुआती कारोबार में 24,706.75 के स्तर पर आ गया. फार्मा और हेल्थ केयर से स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. Eternal शेयर का भाव करीब 2 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है. 

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार
अगर बात एशियाई शेयर बाजार की करें तो यहां पर कोरोबार मिलाजुला दिखा है. जापान का निक्केई फिसल गया जबकि ब्रोडर टोपिकेस भी 0.5 प्रतिशत गिर गया. कोस्पी में हालांकि 0.95 प्रतिशत की तेजी देखी गई जबकि एएसएक्स 200 में 0.20 प्रतिशत का इजाफा दिखा.

तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक

एक दिन पहले बुधवार को पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया. बीएसई सेंसेक्स 261 अंक चढ़ा तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 78 अंक की तेजी आई. वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. बाजार के जानकारों का मानना है कि अमेरिका में रोजगार के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों और अमेरिका-चीन के राष्ट्रपति के बीच इस हफ्ते व्यापार वार्ता पर बातचीत के कारण भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

बुधवार को सेंसेक्स की कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) 3.32% के फायदे में रही जबकि भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: आईपीएल फाइनल में 35 करोड़ हारने के बाद भी 10 गुणा ज्यादा पैसा बने ले गईं प्रीति जिंटा, जानिए कैसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *