Bank Holiday 2025: सोमवार 26 मई, 2025 को बैंक बंद रहने वाले हैं. सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंक इस दिन बंद रहेंगे. यानी कि इस दौरान कस्टमर्स बैंक जाकर अपना काम नहीं करा पाएंगे. हालांकि, आपको यह बता दें कि कल सिर्फ एक ही राज्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी. बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों में 26 मई की छुट्टी क्यों दी?
इस राज्य के बैंकों में अवकाश
काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन का जन्मदिन हर साल 26 मई के दिन मनाया जाता है. वह न केवल एक महान बंगाली लेखक, कवि और संगीतकार थे, बल्कि एक क्रांतिकारी भी थे. उन्हें विद्रोही कवि के नाम से जाना जाता है. अपनी लेखनी के जरिए उन्होंने अंग्रेजी शासन, सामाजिक अन्याय, धार्मिक कट्टरता के खिलाफ आवाज उठाई. उनकी कविताओं और गीतों में स्वतंत्रता, समानता और मानवीय गरिमा की झलक मिलती है. उन्हीं के सम्मान में त्रिपुरा में कल बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद सीधे 29 मई को गुरुवार के दिन महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
इन सेवाओं का उठा सकेंगे लाभ
हालांकि, इस दौरान घबराने वाली कोई बात नहीं है. आप डिजिटल सर्विसेज के जरिए छुट्टियों वाले दिन भी UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर पैसे भेज सकेंगे, बिल भर सकेंगे, लेकिन इस दौरान बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी इसलिए बेहतर होगा कि जिस काम के लिए आपको बैंक जाना है, उसे पहले ही निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो. आप एटीएम की सुविधा का लाभ भी पैसों की निकासी के लिए कर सकेंगे.
देशभर में बैंक शनिवार, 31 मई, 2025 को खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है. RBI कैलेंडर के मुताबिक, बैंक आमतौर पर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. गौरतलब है कि महीने के सभी रविवार को बैंक बंद रहते है इसलिए, 1 जून 2025 को रविवार को बैंक बंद रहेंगे. इसका मतलब है कि अगरतला और शिमला में अगले हफ्ते दो दिन बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: