RCB ने प्लेऑफ के लिए ज़िम्बाब्वे के प्लेयर Blessing Muzarabani को किया स्क्वॉड में शामिल

RCB ने प्लेऑफ के लिए ज़िम्बाब्वे के प्लेयर Blessing Muzarabani को किया स्क्वॉड में शामिल


RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल प्लेऑफ मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़ारबानी को स्क्वॉड में शामिल किया है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

आरसीबी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया, “28 वर्षीय जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी को लुंगी एनगिडी के टेम्पररी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है. एनगिडी 26 मई को दक्षिण अफ्रीका वापस लौट जाएंगे. लुंगी लीग स्टेट के मैचों में उपलब्ध रहेंगे.

ब्लेसिंग मुज़ारबानी का टी20 रिकॉर्ड

6 फीट 8 इंच लंबे मुज़ारबानी ने 70 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों समेत कुल 118 टी20 मैच खेले हैं. अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो 70 मैचों में उनके नाम 78 विकेट हैं, उनका इकॉनमी 7.02 का रहा है. टी20 में उन्होंने 118 मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं, इसमें उनका इकॉनमी 7.24 का रहा है.

ज़िम्बाब्वे के ये गेंदबाज पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल चुके हैं. वह सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेले हैं. पीएसएल की बात करें तो ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने ILT20 में 17 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. PSL में खेले 15 मैचों में उनके नाम 21 विकेट हैं. CPL में उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम सिर्फ एक विकेट है.

खिताब की प्रबल दावेदार है आरसीबी

आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही आरसीबी उन टीमों में शामिल है, जो अभी भी अपने पहले खिताब के इंतजार में हैं. आरसीबी इस बार शानदार नजर आ रही है, विराट कोहली का बल्ला भी खूब चल रहा है. आईपीएल में अभी तक 60 मैच खेले जा चुके हैं, RCB के आलावा GT और PBKS भी प्लेऑफ के लिए अपनी जगह कंफर्म कर चुकी है. आरसीबी को लीग स्टेज में अभी 2 मैच और खेलने हैं. अगला मैच हैदराबाद के साथ और आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *