Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लौटी तेजी, 25 पैसे उछलकर 86.33 पर बंद

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लौटी तेजी, 25 पैसे उछलकर 86.33 पर बंद


Rupee Vs Dollar: स्थानीय शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में नरमी के साथ बुधवार को रुपया अमेरिकी मु्द्रा के मुकाबले 25 पैसे चढ़कर 86.33 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य में प्रमुख घटनाओं से पहले रुपये में नकारात्मक रुझान के साथ उच्च अस्थिरता देखने को मिल सकती है.

25 पैसे की बढ़त के साथ रुपया हुआ बंद

इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में समग्र अनिश्चितता ने मुद्राओं और वस्तुओं दोनों पर दबाव बनाए रखा, जिससे निवेशक चिंतित रहे. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.56 पर खुला. सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले 86.30 के उच्च और 86.71 के निचले स्तर पर पहुंचा. अंत में यह 86.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की बढ़त है. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 86.58 पर आ गया था.

करेंसी एक्सपर्ट का क्या है कहना

मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, “अनुमान है कि अमेरिकी डॉलर में अंतर्निहित मजबूती और घरेलू बाजारों में समग्र कमजोरी के कारण रुपया काफी हद तक कमजोर बना रहेगा. डॉलर के लिए आयातक मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है. हालांकि, कच्चे तेल में किसी भी तरह की लंबी बिकवाली से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है.”

अनुज चौधरी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की ओर से आने वाले बयानों और घोषणाओं के कारण बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 86.20 से 86.65 के बीच रहने का अनुमान है.

डॉलर इंडेक्स में दिखी गिरावट

इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 107.89 पर रहा. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी चढ़कर 79.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. अमेरिका की सख्त नीतियों की आशंकाओं के कारण कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं और 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं. यह राष्ट्रपति ट्रम्प के अमेरिकी तेल उत्पादन बढ़ाने के उल्लेख के बाद हाल के उच्च स्तर से चार फीसदी की गिरावट है.

ये भी पढ़ें

Jute MSP: कैबिनेट ने कच्चे जूट का एमएसपी छह परसेंट बढ़ाया, 5650 रुपये प्रति क्विंटल किया तय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *