सैफ अली खान के घर से तलवार बरामद..मुंबई पुलिस ने घर से तलवार बरामद की..सैफ के घर मिली तलवार पुश्तैनी हो सकती है..सैफ के परिवार की हो सकती है तलवार..सैफ पर हमले को लेकर बड़ी खबर मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध हिरासत में लिया..बांद्रा पुलिस स्टेशन में संदिग्ध से पूछताछ जारी..पुलिस का बयान- ‘अभी गिरफ्तारी नहीं सिर्फ पूछताछ’…एक्टर सैफ अली खान पर अटैक के बाद से फिल्म इंडस्ट्री टेंशन में हैं. सभी लोग सैफ के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के अटैक हुआ था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. सैफ की वहां सर्जरी हुई और अब सैफ पहले से ठीक हैं. वो चल फिर भी पा रहे हैं. डॉक्टर ने उन्हें स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.