Sam Altman on Ghibli: इस हफ्ते इंटरनेट पर Studio Ghibli की तस्वीरों खूब वायरल हो रही हैं. लोगों के बीच बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने घोषणा की है कि अब यह फीचर फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. बता दें कि पहले यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए ही मौजूद था लेकिन सैम ऑल्टमैन ने इसे अब सभी यूजर्स के लिए लागू कर दिया है जिसका मतलब है कि अब फ्री में घिबली फोटोज को बनाया जा सकता है.
X पर पोस्ट कर दी जानकारी
chatgpt image gen now rolled out to all free users!
— Sam Altman (@sama) April 1, 2025
सैम ऑल्टमैन ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “ChatGPT इमेज जेनरेशन अब सभी मुफ्त यूजर्स के लिए उपलब्ध है.” 26 मार्च को लॉन्च होने के बाद से यह फीचर तेजी से चर्चा में आया है. सेलिब्रिटी, राजनेता और राजनीतिक दल तक इस फीचर का उपयोग कर Studio Ghibli की अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं.
कैसे बनाएं Studio Ghibli फोटो
अगर आप भी Studio Ghibli की जादुई फोटो बनाना चाहते हैं तो ChatGPT आपकी मदद कर सकता है. आइए आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
- सबसे पहले यह तय करें कि आप क्या बनाना चाहते हैं. उदाहरण के लिए – एक लड़की जो जंगल में घूम रही हो, आकाश में उड़ता हुआ किला, या ट्रेन स्टेशन पर आ रही है.
- इसके बाद अपने प्रॉम्प्ट में ऐसे शब्दों का प्रयोग करें जैसे “Studio Ghibli स्टाइल”, “हाथ से बनाई गई कला”, “सॉफ्ट लाइट”, और “काल्पनिक वातावरण”. इससे AI को फोटो बनाने में मदद मिलती है.
- इसके बाद फोटो को और आकर्षक बनाने के लिए कुछ जरूरी चीजों को ऐड करें जैसे चमकते हुए आत्माएं या सुनहरी रोशनी.
- अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और ChatGPT से Ghibli-स्टाइल में छवि बनाने के लिए कहें. उदाहरण के लिए “Studio Ghibli स्टाइल: लाल बैग के साथ एक लड़की जो धूप से भरे जंगल में चल रही है और उसके चारों ओर चमकती आत्माएं हैं. हल्के पेस्टल रंग, गर्म और जादुई वातावरण.”
- यदि आपको मनचाही छवि नहीं मिली तो आप अपने प्रॉम्प्ट में बदलाव भी कर सकते हैं. जब छवि आपकी पसंद के अनुसार बन जाए तो उसे सेव करें. इसे वॉलपेपर के रूप में इस्तेमाल करें, दोस्तों के साथ साझा करें या अपनी खुद की Ghibli-बेस्ड कहानी को साझा करें.
क्या है Studio Ghibli?
Studio Ghibli को 1985 में हायाओ मियाज़ाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने स्थापित किया था. यह जापान का एक प्रतिष्ठित एनीमेशन स्टूडियो है. यह अपनी हाथ से बनी एनीमेशन कला को दर्शाता है. “Ghibli” नाम एक लिबियाई अरबी शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है गर्म रेगिस्तानी हवा.
यह भी पढ़ें:
आ गया iOS 18.4 अपडेट! भारत में पहली बार मिले ऐसे Apple Intelligence फीचर्स, जानें कैसे करें इंस्टॉल